बॉलीवुड में सफलता पाना जितना आसान है, उसे बरकरार रखना उतना ही कठिन होता है. कई ऐसे सितारे रहे हैं जिन्होंने सक्सेस की सीढ़ी को तेजी से चढ़ा तो जरूर पर वो उस ऊंचाई से वो ऐसा नीचे गिरे कि फिर कभी ऊपर नहीं उठ पाए. इस लिस्ट में 80 और 90 के दशक में खलनायक के तौर पर सिल्वर स्क्रीन पर छाने वाले एक्टर महेश आनंद (Mahesh Anand) का नाम भी शामिल है. वो भले ही कई फिल्मों में नजर आए पर आखिरी वक्त में वो अकेलेपन का शिकार हो गए थे और पाई पाई को मोहताज भी हो गए थे.
महेश आनंद एक जमाने में काफी मशहूर एक्टर हुआ करते थे. एक्टर होने के साथ ही साथ वो ब्लैक बेल्ट मार्शल आर्टिस्ट और डांसर भी थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1984 में कमल हासन और रीना रॉय की फिल्म करिश्मा से की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की राह पकड़ी और धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाई.
महेश ने बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स जैसे अमिताभ बच्चन, गोविंदा, संजय दत्त, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ काम किया है. वो कुली नंबर 1, बेताज बादशाह, विजयपथ जैसी कई हिट फिल्मों में भी नजर आए. उन्हें ज्यादा पहचान विलेन का रोल निभाकर मिली थी.
ये भी पढ़ें: इस कोरियोग्राफर के चलते एक्टिंग छोड़ने वाली थीं Shabana Azmi, नंगे पांव सेट छोड़कर निकल गई थीं घर
हालांकि उनका अच्छा समय ज्यादा सालों तक नहीं चला. साल 2000 के बाद उनके करियर में गिरावट आने लगी. उसी दौरान एक फिल्म के सेट पर हुई दुर्घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गए और छह महीने तक अस्पताल में रहे. उस दुर्घटना के बाद उनकी लाइफ बदल गई. एक्टर को काम मिलना मुश्किल हो गया और वह धीरे-धीरे फिल्मों से दूर हो गए. उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी दुखभरी रही. उनके कई रिश्ते रहे और उन्होंने पांच बार शादी की पर किसी ना किसी वजह से उनके रिश्ते खत्म हो गए.
ये भी पढ़ें: चार शादी लेकिन आज भी तन्हा है ये एक्ट्रेस, अलगाव से दुखी एक्स हसबैंड ने डिप्रेशन में बढ़ा लिया था वेट
300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके महेश आनंद का साल 2019 में 57 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका शव तीन दिन तक घर में पड़ा रहा और सड़ने लगा था. जब पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को बुलाया और दरवाजा तोड़कर महेश का शव बाहर निकाला.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahesh Anand
12 लव अफेयर, 5 शादियां, फिर भी अकेले रह गया ये एक्टर, मौत के बाद 3 दिन तक घर में सड़ती रही लाश