बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ग्राउंड जीरो (Ground Zero) की इन दिनों काफी चर्चा है. कुछ दिनों पहले फिल्म के पोस्टर, टीजर और ट्रेलर रिलीज हुए थे जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी थी. फिल्म में एक्टर BSF ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं, ऐसे में उनके फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फिल्म को लेकर एक और खास बात सामने आई है. 38 साल बाद कश्मीर में किसी फिल्म का स्पेशल प्रीमियर रखा जाएगा और ये फिल्म इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो (Ground Zero release) है.
तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि फिल्म ग्राउंड जीरो की कश्मीर में स्पेशल स्क्रीनिंग होगी. इस मूवी में इमरान के साथ एक्ट्रेस सई ताम्हनकर भी नजर आने वाली हैं. इस मूवी का डायरेक्शन तेजस प्रभा और विजय देऊस्कर ने किया है. यह एक्सेल मूवीज (Excel Movies) के बैनर तले बनी है.
EMRAAN HASHMI - RITESH SIDHWANI - FARHAN AKHTAR: 'GROUND ZERO' 7 DAYS TO GO... In a landmark development, #Kashmir is set to host its first red carpet film premiere in 38 years – and #GroundZero is that film.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 18, 2025
Starring #EmraanHashmi, #GroundZero is directed by #TejasDeoskar...… pic.twitter.com/CXzvBhX6Xf
उन्होंने लिखा 'इमरान हाशमी - रितेश सिधवानी - फरहान अख्तर: ग्राउंड जीरो के लिए 7 दिन बाकी... एक ऐतिहासिक मौका. कश्मीर 38 सालों में अपनी पहली रेड कार्पेट फिल्म प्रीमियर की मेजबानी करने के लिए तैयार है और ग्राउंड जीरो वह फिल्म है.'
ये भी पढ़ें: खास है Emraan Hashmi की Ground Zero की कहानी, BSF कमांडर बन गदर मचाएंगे एक्टर
ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इमरान हाशमी फिल्म में बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के रूप में नजर आएंगे. फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित है ऐसे में ये इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवी बन गई है.
ये भी पढ़ें: Ground Zero Trailer: कश्मीर की सोच बदलेंगे Emraan Hashmi, आतंकियों पर करेंगे प्रहार
फिल्म की कहानी 2001 में हुए संसद हमले पर बनी है. इसमें एक बीएसएफ अधिकारी पड़ताल करता है जो 2 साल तक चलती है. इस जांच में मास्टरमाइंड गाजी बाबा का पता लगाया जाता है, जिससे भारत का सबसे बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान संभव हो पाता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ground Zero
38 साल बाद Kashmir में होगा किसी फिल्म का स्पेशल प्रीमियर, Emraan Hashmi के हाथ लगा बड़ा मौका