शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) अब बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. वो जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज में नजर आई थीं. अब वो अपने पिता के साथ किंग फिल्म (King Film) में नजर आने वाली हैं. इसको लेकर कई अपडेट सामने आती रहती हैं. उनकी ये फिल्म मोस्ट अवेडेट हिंदी मूवीज में से एक है. अब, नई अपडेट की मानें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कथित तौर पर सिद्धार्थ आनंद की एक्शन एंटरटेनर में किंग खान के साथ नजर आएंंगी. हालांकि कहा गया कि फिल्म में उनका कैमियो रोल है, लेकिन उनका किरदार काफी अहम है.
दरअसल पीपिंगमून की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान, सुहाना खान और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म किंग मई 2025 में फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है. अब, इस फिल्म में एक नया नाम जुड़ गया है. वो कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण हैं. कहा जा रहा है कि दीपिका किंग की कास्ट में शामिल हो गई हैं और एक खास भूमिका निभाएंगी. खास बात ये है कि इस एक्शन ड्रामा में दीपिका सुहाना खान की मां की भूमिका निभाती नजर आएंगी.
साथ ही वो इसमें शाहरुख के किरदार की एक्स गर्लफ्रेंड की भूमिका भी निभाती दिखेंगी, जो अब एक हत्यारे में बदल गई है. कहा जा रहा है कि उनका किरदार फिल्म के लिए जरूरी है. फिलहाल DNA हिंदी इस बात की पुष्टी नहीं करता है. ये खबर अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के आधार पर लिखी गई है.
ये भी पढ़ें: बुढापे में कैसी होगी इन बॉलीवुड सितारों की सूरत, ये फोटोज देख लगाएं अंदाजा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अगले महीने फ्लोर पर जाने वाली है. कहा जा रहा है कि शाहरुख और सिद्धार्थ इसे एक शानदार एक्शन फिल्म बनाना चाहते हैं. ये कथित तौर पर ईद 2026 पर रिलीज हो सकती हैं. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि एक लंबे अरसे बाद शाहरुख खान साल 2023 में पठान, जवान, और डंकी में नजर आए थे. इसके बाद 2024 में वो किसी भी फिल्म में नहीं दिखे.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की इस एक्ट्रेस ने Orry को बनाया करोड़पति, कभी बॉलीवुड में था इनका जलवा
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shah Rukh Khan And Suhana Khan Film: सुहाना खान, शाहरुख खान फिल्म
Fact Check: King में शाहरुख खान के साथ फिर रोमांस करेगी ये हसीना, जानें क्या है पूरा मामला