गोविंदा (Govinda) 90s के दशक बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक थे. उन्होंने बॉलीवुड में पार्टनर (Partner), दूल्हे राजा (Dulhe Raja), आंखें (Ankhen), राजा बाबू (Raja Babu), दीवाना मस्ताना (Deewana Mastana), कुली नंबर 1(Coolie No.1), हसीना मान जाएगी और कई हिट फिल्में दी थीं. वहीं, गोविंदा अक्सर ही किसी न किसी चीज को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इस बीच फिल्म क्रिटिक्स कमाल आर खान (Kamaal R Khan) उर्फ केआरके (KRK)ने गोविंदा को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने गोविंदा को मानसिक रूप से डिस्टर्ब बताया है. साथ ही ये भी कहा है कि गोविंदा अपनी मृत मां से बात किया करते थे. 

दरअसल, केआर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें केआरके ने कहा कि लोग बड़े मियां छोटे मियां एक्टर की फिल्म के सेट पर की गई कुछ हरकतों को देखकर डर जाते हैं. उन्होंने यह भी शेयर किया कि गोविंदा ने अपना करियर खुद बर्बाद किया है और फिल्म इंडस्ट्री में किसी को भी उनके पतन के लिए दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Govinda संग तलाक की खबरों के बीच फिर वायरल हुआ Sunita Ahuja का बयान, 40 साल एक्टर संग रहने पर कही बात

वीडियो शेयर कर केआरके ने किया दावा

केआरके ने अपने दावों को सही साबित करने के लिए दो घटनाओं का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि जब गोविंदा 2008 की फिल्म मनी है तो हनी है की शूटिंग कर रहे थे, तो उन्होंने इसके डायरेक्टर गणेश आचार्य से कहा कि उनके गुरु ने उन्हें एक दिन मुर्गी के साथ शूटिंग करने के लिए कहा है ताकि फिल्म सुपरहिट हो जाए. फिर केआरके ने दावा किया कि गोविंदा ने 2009 की फिल्म लाइफ पार्टनर के सेट पर अपनी मृत मां निर्मला देवी, जिनका 1996 में निधन हो गया था, उनसे दो घंटों तक बात की. इससे पूरी यूनिट डर गई थी. 

अपने वीडियो को खत्म करते हुए केआरके ने आखिर में कहा कि, '' जो लोग कहते हैं बॉलीवुड वालों ने गोविंदा का करियर खत्म किया है, ये बिल्कुल गलत है. गोविंदा ने अपना करियर खुद खत्म किया है. क्योंकि वह मेंटली अनस्टेबल है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KRK (@kamaalrkhan)

यह भी पढ़ें- Govinda-Sunita लेंगे 37 साल बाद तलाक? चीची का चल रहा 31 साल छोटी एक्ट्रेस संग अफेयर, जानें क्या है सच

आखिरी बार इस फिल्म में दिखे थे गोविंदा

काम को लेकर बात करें तो गोविंदा को आखिरी बार साल 2019 की फिल्म कॉमेडी रंगीला राजा में देखा गया था. यह 1981 की तमिल फिल्म नेत्रिकन की रीमेक थी, जिसमें रजनीकांत मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में मिशिका चौरसिया, दीगंगना सूर्यवंशी, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा और गोविंद नामदेव भी सपोर्टिंग रोल में थे, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स नेगेटिव रिएक्शन मिला था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. 19 करोड़ में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 18 लाख कमाए थे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Govinda Is Mentally Disturb Talked To His Dead Mother On Film Set Claimed By KRK
Short Title
'गोविंदा मेंटली डिस्टर्ब... अपनी मृत मां से बात करता था' KRK ने चीची को लेकर किय
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Govinda, KRK
Caption

Govinda, KRK

Date updated
Date published
Home Title

'गोविंदा मेंटली डिस्टर्ब... अपनी मृत मां से बात करता था' KRK ने चीची को लेकर किया चौंकाने वाला दावा

Word Count
498
Author Type
Author