इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म ग्राउंड जीरो (Ground Zero) काफी सुर्खियां बटोर रही है. अब फिल्म ने वो कर दिखाया है जो 38 सालों से कोई भी बॉलीवुड मूवी नहीं कर पाई है. जी हां, फिल्म ग्राउंड जीरो का हाल ही में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्पेशल प्रीमियर (Ground Zero Kashmir Screening) रखा गया. इसी के साथ 38 साल बाद ये पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई जिसका प्रीमियर रखा गया है. शुक्रवार (18 अप्रैल) को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस मौके पर जवानों ने फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू के साथ मूवी देखी थी जिसकी झलक इमरान ने शेयर की है.
ग्राउंड जीरो में BSF यानी सीमा सुरक्षा बल के एक ऐसे मिशन को दिखाया गया है जिसके बारे में शायद ही आप जानते हैं. कश्मीर में सेट की गई एक वास्तविक घटना पर आधारित इस फिल्म का शुक्रवार की रात श्रीनगर में प्रीमियर आयोजित किया गया. स्क्रीनिंग में BSF जवानों ने फिल्म के लीड स्टार इमरान और साईं ताम्हणकर, निर्देशक तेजस प्रभा विजय देओस्कर और निर्माता रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर और सह-निर्माता अरहान बागती सहित इस मूवी को देखा. एक्टर ने इसकी फोटो भी शेयर की हैं.
ये भी पढ़ें: खास है Emraan Hashmi की Ground Zero की कहानी, BSF कमांडर बन गदर मचाएंगे एक्टर
अब ग्राउंड जीरो दर्शकों को सीमा सुरक्षा बल के सबसे महान और अनकहे मिशनों में से एक को दिखाने के लिए तैयार है. ये फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही काफी चर्चा बटोर रही है. ये 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इमरान हाशमी फिल्म में बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के रूप में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Ground Zero Trailer: कश्मीर की सोच बदलेंगे Emraan Hashmi, आतंकियों पर करेंगे प्रहार
कुछ दिनों पहले फिल्म के पोस्टर, टीजर और ट्रेलर रिलीज हुए थे जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. फिल्म में एक्टर BSF ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं, ऐसे में उनके फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Emraan Hashmi Ground Zero
Emraan Hashmi की Ground Zero ने रचा इतिहास, 38 साल बाद Kashmir में हुआ किसी फिल्म का प्रीमियर