भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच बॉलीवुड सेलेब्स और पाकिस्तानी कलाकारों के बीच जुबानी जंग जारी है. भारत के द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई पाकिस्तानी कलाकारों ने भारतीय सेना और सरकार की आलोचना की है. जिसके बाद भारतीय एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन (Mawra Hocane) अपने-अपने देशों के प्रति प्यार को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस में लगे हुए हैं. 

रविवार को हर्षवर्धन ने अपनी फिल्म सनम तेरी कसम की को-एक्ट्रेस मावरा होकेन के हालिया बयान पर पलटवार किया है. जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर भारतीय एक्टर पर निशाना साधा था. क्योंकि उन्होंने उसी कलाकार को दोबारा फिल्म में शामिल किए जाने पर फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था. मावरा ने इसके बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, '' जिस व्यक्ति से मुझे सामान्य ज्ञान की उम्मीद थी, वह गहरी नींद से उठकर पीआर रणनीति के साथ आया है. जब हमारे देश युद्ध में है, तो आप यह सब लेकर आए हैं? अटेंशन के लिए पीआर स्टेटमेंट, कितनी अफसोस की बात है.

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam के हर्षवर्धन राणे ने पाकिस्तानी एक्‍ट्रेस मावरा होकेन को लताड़ा, सीक्वल में काम करने को लेकर रखी बड़ी शर्त

मावरा की बातों पर हर्षवर्धन ने किया पलट वार

मावरा के इस बयान के बाद हर्षवर्धन ने रिएक्ट किया और इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, '' वह पर्सनल हमले की कोशिश की तरह लग रहा था. किस्मत से मेरे पास इस तरह के प्रयासों को नजरअंदाज करने की सहनशीलता है, लेकिन मेरे देश की गरिमा पर किसी भी हमले के लिए जीरो टॉलरेंस है. एक भारतीय किसान अपनी फसल से खरपतवार को उछाड़ देता है, इसे खरपतवार निकालना कहते हैं. किसान को इस कार्य के लिए पीआर टीम की जरूरत नहीं है. इसे जनरल नॉलेज करते हैं. 

राणे ने आगे कहा, '' मैंने बस पार्ट 2 से हटने का ऑफर किया था. मैं उन लोगों के साथ काम न करने का पूरा अधिकार रखता हूं, जो मेरे देश के कामों को कायरतापूर्ण कहते हैं. उनके भाषण में इतनी नफरत थी, इतने पर्सनल कमेंट्स थे. मैंने कभी उनका नाम नहीं लिया या उन्हें बुरा भला नहीं कहा. एक महिला के तौर पर उनकी गरिमा पर हमला नहीं किया. मैं उस मानक को बनाए रखने का इरादा रखता हूं.

Harshvardhan rane

यह भी पढ़ें- Mawra Hocane ने की थी Operation Sindoor की आलोचना, अब Sanam Teri Kasam 2 के मेकर्स ने उठाया बड़ा कदम

मेकर्स ने मावरा को किया फिल्म से बाहर

बता दें कि फरवरी में जब फिल्म सनम तेरी कसम दोबारा रिलीज हुई थी, तो इसने जबरदस्त कमाई की थी. इसके बाद इसके सीक्वल की घोषणा की गई थी. हालांकि जब मावरा होकेन भारत के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना की, तो हर्षवर्धन राणे ने दूसरे पार्ट का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया. इस बीच फिल्म के निर्माताओं ने भी घोषणा की कि पाकिस्तानी कलाकार फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं बनेंगे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Harshvardhan Rane Gives a Fitted Answer To Mawra Hocane After She Says him that declining Sanam Teri Kasam 2 was PR strategy
Short Title
'कितनी नफरत है' Harshvardhan Rane ने Mawra Hocane के PR Strategy कमेंट का दिया ज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sanam Teri Kasam
Caption

Sanam Teri Kasam

Date updated
Date published
Home Title

'कितनी नफरत है' Harshvardhan Rane ने Mawra Hocane के PR Strategy कमेंट का दिया जवाब

Word Count
507
Author Type
Author