राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उनकी गिनती टॉप एक्टर्स में होती है. वहीं राकेश की बेटी सुनैना फिल्मों से दूर रहती हैं और उन्होंने एक्ट्रेस बनकर कभी इंडस्ट्री में काम नहीं किया. बावजूद इसके सुनैना (Sunaina Roshan) काफी चर्चा में रहती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कुछ शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि वो अपनी लाइफ में एक बुरे दौर से गुजर चुकी हैं जब उन्हें 28 दिनों तक रिहैब सेंटर में रहना पड़ा था. उन्होंने ये भी कहा कि वो अपने छोटे भाई ऋतिक पर बहुत चिल्लाती थीं कि वो उन्हें घर ले जाए पर एक्टर उनकी बात नहीं सुनते थे.

बीते दिनों न्यूज18 शोशा से खास बातचीत करते हुए सुनैना ने अपनी लाइफ के बारे में काफी कुछ बताया. उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब उन्हें शराब की लत लग गई थी और वो इससे बाहर आने के लिए ट्रीटमेंट करवा रही थीं. इसको लेकर वो रीहैब में रही हैं. उन्होंने बताया कि ऋतिक ही थे जिन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि उनके लिए कि उनका ये कोर्स पूरा हो.

उन्होंने कहा 'शराब की लत ऐसी होती है जिसमें आप कंट्रोल नहीं रख पाते हैं. मैं जब मुश्किल दौर में थी तो अपनी इंद्रियों को सुन्न करना चाहती थी. इसलिए में शराब पीती थी. लेकिन वो सबसे बुरा दौर था.'

ये भी पढ़ें: Hrithik Roshan से पहले डायरेक्टर बनकर छा चुके हैं ये 10 बॉलीवुड स्टार्स

सुनैना ने बताया कि उन्हें शराब की इतनी लत लग गई थी कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें पैसे तक देने बंद कर दिए थे. बाद में उन्हें इस रिहैब सेंटर में भेजा गया जहां जाकर उनकी ये आदत ठीक हुई थी.

ये भी पढ़ें: Saif पर हमले के बीच Hrithik को याद आया वो हादसा, जब पिता Rakesh Roshan को दिन दहाड़े लगीं थीं गोलियां

बता दें कि ऋतिक रौशन की बड़ी बहन सुनैना रौशन ने काइट्स और क्रेजी 4 सहित कुछ बॉलीवुड फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. वह पर्दे के पीछे रही हैं और लाइमलाइट से खुद को दूर ही रखती है. हालांकि वो बीते दिनों अपने गजब के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी जानी जाती हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Hrithik Roshan sister sunaina Rehab Battle for 28 days reveals shouting at brother wanted to return home from rehab centre alcohol addiction
Short Title
Hrithik Roshan की बहन ने रिहैब में यूं गुजारे थे दिन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hrithik Roshan sister Sunaina Roshan
Caption

Hrithik Roshan sister Sunaina Roshan

Date updated
Date published
Home Title

Hrithik Roshan की बहन ने रिहैब में यूं गुजारे थे दिन, भाई को रोते बिलखते बताई आपबीती, पर नहीं पसीजा दिल

Word Count
389
Author Type
Author