Jaat Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) स्टारर फिल्म जाट (Jaat) सिनेमाघरों में महावीर जयंती के मौके पर रिलीज की गई थी. फिल्म 10 अप्रैल से सिनेमाघरों में छाई हुई है और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले दिन जाट ने अच्छी शुरुआत की. हालांकि दूसरे दिन मूवी के कलेक्शन में गिरावट देखी गई है. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के दोनों दिनों के कलेक्शन पर.
शुक्रवार को सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 7 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, पहले दिन जाट ने 9.50 करोड़ की कमाई की थी. इस तरह से फिल्म का घरेलू कलेक्शन 16.50 करोड़ रुपये हो गया है. ट्रैकिंग पोर्टल के अनुसार फिल्म ने गुरुवार को दुनियाभर में 13 करोड़ रुपये कमाए है. शुक्रवार के कलेक्शन के साथ दो दिनों में दुनियाभर में इसका कलेक्शन 20-22 करोड़ रुपये होगा.
पहले वीक में जाट कर सकती है इतनी कमाई
पोर्टल के अनुसार दूसरे दिन की ऑक्यूपेंसी 14 प्रतिशत रही. सुबह के शो में इसकी ऑक्यूपेंसी 5.44 प्रतिशत थी. दोपहर में ऑक्यूपेंसी 10.97 प्रतिशत थी. शाम के शो में ऑक्यूपेंसी 10.89 प्रतिशत थी. दर्शकों के अच्छे रिस्पॉन्स के चलते उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को जाट के कलेक्शन के आंकड़े बढ़ सकते हैं. पहले वीकेंड में फिल्म 30 से 35 करोड़ की कमाई कर सकती है.
बता दें कि साल 2023 की बड़ी हिट फिल्म गदर 2 के बाद सनी देओल जाट में नजर आए हैं. हालांकि जाट, गदर 2 की तरह बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर रही है, लेकिन फिर भी जाट दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब रही है.
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
जाट का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है, जो कि बॉलीवुड में उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है. फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा सैय्यामी खेर, विनीत कुमार, रेजिना कैसेंड्रा, जगपति बाबू और राम्या कृष्णन जैसे एक्टर्स अहम भूमिका में नजर आए है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Jaat
Jaat Collection Day 2: दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाई सनी देओल की 'जाट', कमाए इतने करोड़