संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने साल 2019 में एक फिल्म बनाई थी कबीर सिंह (Kabir Singh). ये फिल्म हिट साबित हुई और लोगों ने इसे काफी पसंद किया. हालांकि कईयों को फिल्म के कुछ सीन रास नहीं आए और आज 6 साल बाद भी इसको लेकर चर्चा होती रहती है. लोगों का कहना था कि कबीर सिंह मूवी महिला विरोधी है और समाज के लिए इस तरह की मूवी सही नहीं है. इस फिल्म को लोगों ने हिंसक तक बताया था. वहीं, हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कथावचक जया किशोरी (Jaya Kishori on Kabir Singh) ने कबीर सिंह फिल्म को लेकर बात की और कहा कि फिल्म में कबीर सिंह ही नहीं प्रीति भी टॉक्सिक थी.
कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर किया अच्छा कलेक्शन किया था. इसमें कबीर सिंह के किरदार में शाहिद कपूर और प्रीति के किरदार में कियारा आडवाणी नजर आए. फिल्म के कई सीन को लेकर तब और आज बवाल होता है. हाल ही में फिल्मी ज्ञान के एक पॉडकास्ट शो में जया किशोरी ने शिरकत की. उन्होंने इस दौरान कबीर सिंह पर पूछे गए एक सवाल को लेकर जवाब दिया. उन्होंने कबीर के साथ ही साथ प्रीति को भी टॉक्सिक बता दिया था.
जया किशोरी ने कहा 'प्रीति ने हाथ नहीं उठाया?, ये नहीं दिखा किसी को. दोनों ही टॉक्सिक थे. लड़की कौन सी ठीक थी. आप एक पढ़े लिखे अच्छे परिवार से आ मेडिकल पढ़ने, आप कोई छोटे परिवार से नहीं हो जो आप डरकर या सहम कर रहें. लड़का आया डॉमिनेट करके चला गया. ऐसे कोई भी आकर हाथ पकड़कर ले जाएगा तो आप चले जाएंगे. उसने भी हाथ उठाया और गलत हरकतें की.'
ये भी पढ़ें: Kabir Singh से Udta Punjab तक, देखें शाहिद कपूर की ये फिल्में
ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर इसपर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'चलो कोई तो इसपर बात कर रहा है.' एक और ने लिखा 'आप भी ऐसी फिल्में देखती हैं क्या जया जी.'
ये भी पढ़ें: इन 9 विवादित सीन के चलते चर्चा में रहीं ये फिल्में, बैन की भी उठी थी मांग
संदीप रेड्डी वांगा ने कबीर सिंह बनाई थी जो साउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक थी. फिल्म ने कई आलोचनाओं के बाद भी 300 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद संदीप को फिल्म एनिमल को लेकर भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. हालांकि इसने भी रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Jaya Kishori on Kabir Singh
'कबीर सिंह ही नहीं...प्रीति भी थी टॉक्सिक', अब Jaya Kishori ने ये क्या बोल दिया!