सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) स्टारर फिल्म ज्वैल थीफ ( Jewel Thief The Heist Begins) का 14 अप्रैल को ट्रेलर रिलीज किया गया है. ट्रेलर लॉन्च के लिए मुंबई में एक कार्यक्रम रखा गया था, जहां पर फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद थी. वहां पर सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर(Kunal Kapoor), निकिता दत्ता (Nikita Dutta) और सिद्धार्थ आनंद (Sidharth Anand) भी शामिल थे. फिल्म का डायरेक्शन कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने किया है और यह सिद्धार्थ आनंद और उनकी पत्नी ममता आनंद के बैनर मार्फ्लिक्स के तहत निर्मित की गई है. यह फिल्म 25 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

तो जैसा कि 14 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं इसके ट्रेलर पर कि जिससे पता लगाया जा सके कि फिल्म में ऐसा क्या खास है.

कुछ ऐसा है फिल्म का ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत जयदीप अहलावत से होती है, जो कि रेड सन यानी कि अफ्रीका के सबसे बेशकीमती हीरे के बारे में बात कर रहे हैं. जिसकी कीमत 500 करोड़ रुपये है, जो कि मुंबई आता है. इस बीच सैफ की एंट्री होती है, जो कि फिल्म में एक चोर के रोल में नजर आने वाले हैं, जो कि अभी तक कई चोरियां कर चुके हैं. ट्रेलर में दिखाया जाता है कि उसके पीछे लगातार पुलिस पड़ी रहती है. इस बीच वह रेड सन को टाइट सिक्योरिटी से निकालने के लिए जयदीप के साथ मिलकर प्लानिंग करता है. जैसा कि हीरे की कीमत 500 करोड़ है, तो उसमें से 250 करोड़ की डिमांड करता है. इसके बाद शुरू होता है सारा खेल.

फिल्म में नजर आएंगे ये शानदार एक्टर्स

फिल्म के कुछ अहम प्वाइंट्स पर नजर डालें तो ट्रेलर हॉलीवुड की वाइब देता है. फिल्म में शानदार कलाकार है. जयदीप अहलावत फिल्म में पावरफुल क्राइम सरगना राजन औलाख के रोल में है. वहीं, सैफ अली खान फिल्म में चोर रेहान रॉय का किरदार निभा रहे हैं और  वह इस तरह के रोल को बहुत बेहतरीन ढंग से निभाते हुए आए हैं. इन सभी के अलावा फिल्म में कुणाल कपूर पुलिस ऑफिसर विक्रम पटेल की भूमिका में हैं और एक्ट्रेस निकिता दत्ता जयदीप की पत्नी के रोल में दिखाई दी हैं.

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमले के आरोपी की पहचान, दर्जनों गाड़ी वाले एक्टर ऑटो में गए अस्पताल, पढ़ें 5 अपडेट

ट्रेलर में दिखा सस्पेंस, थ्रिलर और क्राइम

ट्रेलर को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलेगा. हालांकि फिल्म का तर्ज उन्हीं पुरानी कहानियों से लिया गया है. जैसे कि धूम में ऋतिक रोशन एक हीरे की चोरी करता है. कई बार हॉलीवुड में भी इसी तरह की कहानियां देखने को मिलती हैं. लेकिन देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म दर्शकों को इंप्रेस कर पाएगी. वहीं, मूवी में कई इंटेस फाइटिंग सीन्स भी हैं. इसके अलावा कई क्राइम सीन्स भी देखने को मिले हैं, जो कि इसे काफी इंटरेस्टिंग बनाते हैं. वहीं, ट्रेलर का अंत एक सस्पेंस पर हुआ है कि क्या सैफ अली खान रेड सन हीरे की चोरी करने में कामयाब होंगे, यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

यह भी पढ़ें- जब Saif Ali Khan पर हुआ हमला, तो Ibrahim या Taimur में से कौन लेकर पहुंचा हॉस्पिटल

फैंस को पसंद आया ट्रेलर

वहीं, दर्शकों को भी ट्रेलर काफी पसंद आया है. एक यूजर ने फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट व्यक्त करते हुए लिखा, '' मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि लंबे समय के बाद सैफ अली खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और जयदीप अहलावत हमेशा की तरह शीर्ष पायदान पर हैं. दूसरे ने लिखा, '' सैफ अली खान फिर से एक्शन में हैं और जयदीप अहलावत ने इंटेंसिटी ला दी है. यह डकैती स्टाइल और सस्पेंस से भरपूर है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Jewel Thief Trailer Saif Ali Khan Jaideep Ahlawat Starrer Netflix Film Know Some Points About This Heist Movie
Short Title
सस्पेंस, थ्रिलर और क्राइम से भरी है Saif Ali और Jaideep Ahlawat की Jewel Thief,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jewel Thief
Caption

Jewel Thief 

Date updated
Date published
Home Title

सस्पेंस, थ्रिलर और क्राइम से भरी है Saif Ali और Jaideep Ahlawat की Jewel Thief, इन प्वाइंट्स से समझे क्या है खास
 

Word Count
652
Author Type
Author