किशोर कुमार (Kishore Kumar) बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर भी हुआ करते थे. उन्होंने अपने दौर में कई हिट फिल्में में अपनी आवाज दी और शानदार गाने गाकर वह दर्शकों के दिलों में अमर हो गए. हालांकि इन सभी के अलावा किशोर कुमार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही चर्चा में बने रहे. दरअसल, किशोर कुमार ने चार शादियां की हैं. उन्होंने सबसे पहली शादी साल रूमा गुहा ठाकुरता से की थी और दूसरी शादी एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) के साथ की थी. वहीं, मधुबाला की मौत के बाद उन्होंने तीसरी शादी योगिता बाली से की थी और चौथी शादी किशोर कुमार ने एक्ट्रेस लीना चंदावरकर (Leena Chandavarkar) से की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लीना के पेरेंट्स इस शादी के साफ तौर पर खिलाफ थे और किशोर कुमार ने उन्हें कैसे मनाया था. चलिए जानते हैं.

दरअसल, लीना चंदावरकर से किशोर कुमार की चौथी शादी थी, लेकिन एक्ट्रेस के पेरेंट्स इस शादी के खिलाफ थे. कपल ने पेरेंट्स को बिना बताए शादी कर ली थी, लेकिन किशोर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस लीना पर जोर दे रहे थे कि वह धारवाड़ जाकर पेरेंट्स का आशीर्वाद लेंगे.

यह भी पढ़ें- 'ये किशोर कुमार कौन हैं?' आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से पूछा ऐसा सवाल, सुनकर चौंक गए थे एक्टर

लीना ने शेयर किया किशोर को लेकर मजेदार किस्सा

डेरेक बोस की पुस्तक से के मुताबिक लीना ने उस किस्से को याद करते हुए बताया कि, '' मैं जानती थी कि मेरे पेरेंट्स कभी नहीं मानेंगे, लेकिन किशोर जिद्दी हो रहे थे. मैं बुझे मन से उनके साथ कार से बॉम्बे से धारवाड़ जाने के लिए तैयार हो गई. यह सफर यादगार था क्योंकि किशोर अपने सबसे मजेदार अंदाज में थे. उन्होंने लगातार मजाक करके मेरा तनाव कम करने की कोशिश की, चलो धारवाड़ में मार धाड़ होगी. हालांकि मैं उनके मजाक झेलने के मूड़ में नहीं थी. 

एक्ट्रेस ने आगे बताया, '' मेरे भैया-भाभी ने दरवाजे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें सामान रखने और फ्रेश होने में मदद की. लेकिन पेरेंट्स नजरों से दूर रहे. दोपहर को खाने के दौरान जब किशोर को पता चला कि यह सब उनकी मां का बनाया खाना है, तो उन्होंने रसोई में जाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें रोक दिया गया. इसके बाद वह हड़ताल का मन बना चुके थे और पैर मोड़कर बैठ गए और पास में पड़े हारमोनियम को खींच लिया. 

किशोर कुमार ने लीना के पेरेंट्स को गाना गाकर मनाया

लीना ने आगे कहा, '' उन्होंने मुझसे कहा, '' अब देखो, मैं तुम्हारे पेरेंट्स को कैसे जीतता हूं. वह पंकज मलिक और के. एल. सहगल के पुराने हिट गाने गाने लगे. यह मानते हुए कि ये बूढ़े लोग प्रभावित होंगे. दो या तीन गाने के बाद, मां खुद को रोक नहीं पाई और वह दरवाजे के पास खड़ी हो गई. यह देखकर किशोर जी ने मेरी तरफ देखा और मुस्कुराए. उसके बाद उन्होंने लगभग पांच गाने गाए. लेकिन फिर उनका पिताजी पर कोई असर नहीं हुआ. वे अपने बेडरूम से बाहर ही नहीं निकले. उसके बाद किशोर ने '' नफरत करने वालों के सीने में प्यार भर दूं..'' गाना शुरू कर दिया. आखिर इस गाने का असर हुआ. मेरे पिता ने बाहर आकर कहा कि अगर गाना ही है तो मेरी पसंद का वह गीत गाओ कुंवारा बाप फिल्म से, '' मैं हूं घोड़ा, ये है गाड़ी''.

यह भी पढ़ें- Kishore Kumar की बायोपिक में नजर आएगा ये बॉलीवुड स्टार? Anurag Basu करेंगे डायरेक्ट

1987 में हुई थी किशोर कुमार की मौत

बता दें कि लीना और किशोर कुमार ने 1980 में शादी की थी. लीना किशोर कुमार से पूरे 20 साल छोटी थीं और वह सिंगर की चौथी पत्नी थीं. हालांकि दोनों का रिश्ता महज सात सालों तक चला. दरअसल, सिंगर की 1987 में मौत हो गई थी. कपल का एक बेटा भी है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Kishore Kumar Sing Songs To Convince Fourth Wife Leena Chandavarkar Parents After Marriage
Short Title
चौथी शादी के बाद इस सिंगर ने बीवी के पेरेंट्स को मनाने के लिए उठा लिया था हारमोन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kishore Kumar, Leena Chandavarkar
Caption

Kishore Kumar, Leena Chandavarkar

Date updated
Date published
Home Title

चौथी शादी के बाद इस सिंगर ने बीवी के पेरेंट्स को मनाने के लिए उठा लिया था हारमोनियम, एक्ट्रेस की भी थी ये दूसरी शादी

Word Count
648
Author Type
Author