माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने 90 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया था. आज भले ही वो कम फिल्मों में नजर आती हैं पर उनकी फैन फॉलोईंग बरकरार है. लोग उन्हें आज भी काफी पसंद करते हैं. अपने करियर के पीक में यानी साल 1999 में माधुरी ने डॉ श्रीराम नेने (Shree Ram Nene) से शादी कर सभी को हैरान कर दिया था. इसके बाद वो विदेश में ही सेटल हो गई और अब सालों बाद भारत वापस आ गई हैं. इन सबमें उनके पति ने उनका साथ दिया है. इसी बीच डॉ नेने ने अपने दिल की बात कही है. उन्होंने कहा कि कभी कभी लोग उन्हें उनकी पत्नि से कमतक समझते हैं.

माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने ने उन्हें मिल रही सेलिब्रिटी जैसी इज्जत पर बात की है. डॉ. नेने कुछ साल पहले माधुरी की फिल्मों में वापसी को सपोर्ट करने के लिए भारत आए थे. उन्होंने कहा कि वो अपनी पॉपुलैरिटी को अच्छे कामों के लिए इस्तेमाल करना चाहेंगे, और उनका विश्वास है कि एक की शक्ति है.

डॉ दीपक चोपड़ा के साथ एक पैनल पर चर्चा के दौरान डॉ. नेने ने कहा 'मेरी पत्नी फेमस है, मैं बस यहां घूमने आया हूं. लेकिन, स्पेक्ट्रम पर हम सभी को जिस धोखेबाज सिंड्रोम का सामना करना पड़ता है, उसके अलावा, यह कई लोगों के जीवन में बदलाव लाने की एक शक्ति है. कभी भी यह कम मत समझिए कि आप में से प्रत्येक कितना शक्तिशाली है.'

उन्होंने बताया कि कैसे वो खुद भारत में एक सेलिब्रिटी बन गए हैं. उन्होंने कहा 'हर कोई मेरे साथ सेल्फी लेना चाहता है. मैं इससे कैसे निपटूं? ईमानदारी से कहूं तो मैं उनसे बातचीत करना चाहता हूं और यह चुनौतीपूर्ण हो जाता है.'

ये भी पढ़ें: Heart Attack पर Madhuri Dixit के पति Dr Nene के मन की बात डराने वाली है!

बता दें कि माधुरी ने 7 अक्टूबर 1999 को अमेरिका में रहने वाले श्रीराम नेने से शादी की थी. श्रीराम माधव नेने पेशे से डॉक्टर (कार्डियोवैस्कुलर सर्जन) हैं और ये एक तरह से अरेंज मैरिज थी. दोनों की मुलाकात एक्ट्रेस के भाई ने करवाई थी.

ये भी पढ़ें: Madhuri Dixit की शादी से टूटा था कपूर खानदान के इस लाडले का दिल, फूट फूट कर रोया था एक्टर

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Madhuri Dixit husband Dr Shriram Nene lack of dignity lesser person than his celebrity wife shares moved to India
Short Title
Madhuri Dixit की पॉपुलैरिटी से खोई पति की पहचान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Madhuri Dixit husband Dr Shriram Nene
Caption

Madhuri Dixit husband Dr Shriram Nene

Date updated
Date published
Home Title

Madhuri Dixit की पॉपुलैरिटी से खोई पति की पहचान, डॉक्टर नेने की ये बात कर देगी हैरान

Word Count
394
Author Type
Author