एक दौर था जब इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) शूल और सत्या जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते थे. उनकी और एक्टर मनोज बाजपेयी की जोड़ी भी काफी कमाल थी. वर्मा की शूल, कौन और सत्या में मनोज ने लीड रोल किया था जिसने उन्हें आज एक सुपरस्टार बना दिया है. वहीं अब सालों बाद फिर से दोनों साथ नजर आएंगे. जी हां, उनकी अपकमिंग फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. इस बार ये कोई एक्शन फिल्म नहीं बल्कि हॉरर कॉमेडी होने वाली है और इस मूवी का नाम है पुलिस स्टेशन में भूत (Police Station Mein Bhoot).
राम गोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी एक हॉरर-कॉमेडी के लिए फिर से साथ काम करेंगे. वर्मा ने हाल ही में इसका ऐलान भी कर दिया है. एक्स पर घोषणा करते हुए, राम ने लिखा 'सत्या, कौन और शूल के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं और मनोज बाजपेयी एक बार फिर हॉरर-कॉमेडी के लिए साथ काम कर रहे हैं, एक ऐसी शैली जो हम दोनों ने नहीं की. मैंने हॉरर, गैंगस्टर, रोमांटिक, राजनीतिक ड्रामा, एडवेंचर कैपर्स, थ्रिलर आदि किए हैं, लेकिन कभी हॉरर-कॉमेडी नहीं की. फिल्म का नाम है पुलिस स्टेशन में भूत. टैग लाइन: आप मरे हुए को नहीं मार सकते.'
After SATYA, KAUN and SHOOL I am thrilled to announce , me and @BajpayeeManoj are once again teaming up for a HORROR COMEDY a genre which neither of us did
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 9, 2025
I have done horror , gangster, romantic , political dramas , adventure capers, thrillers etc but never a HORROR COMEDY…
राम ने एक और पोस्ट में लिखा 'जब हम डरते हैं तो हम पुलिस के पास भागते हैं, लेकिन जब पुलिस डर जाती है, तो वे कहां भागेंगे?' वहीं इसी साल जनवरी में राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'सिंडिकेट' का ऐलान किया था. उन्होंने बताया था कि ये उनकी सबसे भयानक और सबसे बड़ी फिल्म होगी.
ये भी पढ़ें: Manoj Bajpayee के हैं फैन, तो OTT पर बिल्कुल मिस न करें उनकी ये 10 फिल्में
मनोज बाजपेयी को आखिरी बार कनु बहल की द डिस्पैच में देखा गया था, जो पिछले साल दिसंबर में ZEE5 पर रिलीज हुई थी. इसके अलावा वो सीरीज द फैमिली मैन 3 को लेकर भी चर्चा में हैं और जल्द ही ये रिलीज हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Ram Gopal Varma की बढ़ी मुश्किल, कानून ने कसा शिकंजा, इस मामले में जारी हुआ गैर-जमानती वारंट
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Manoj Bajpayee, Ram Gopal Varma
एक बार फिर साथ आएंगे Manoj Bajpayee और राम गोपाल वर्मा, फिल्म में ना एक्शन होगा ना मिलेगा रोमांस