आज हम बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें बतौर चाइल्ड एक्टर खूब प्यार मिला है. यह एक्ट्रेस रसना गर्ल के नाम से घर-घर फेमस थीं. उन्होंने शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. हालांकि इस एक्ट्रेस ने महज 14 साल की उम्र में एक दुर्घटना में अपने ही बर्थडे के दिन जान गंवा दी थी. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं तरुणी सचदेव की, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों में छाप छोड़ी है. तरुणी का जन्म 14 मई 1998 को हुआ था. उन्होंने 2004 में मलयालम फिल्म वेल्लिनक्षत्रम से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसी साल वह पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ एक्शन थ्रिलर सत्यम में नजर आईं थी. 

अमिताभ बच्चन के साथ एक विज्ञापन में उनकी परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर डायरेक्टर विनयन ने उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट किया था. पांच साल की छोटी सी उम्र में भी तरुणी मलयालम संवादों को सिर्फ कुछ बार सुनने के बाद उन्हें अच्छे से बोल पाती थी, जिससे लोग काफी हैरान हो गए थे.

यह भी पढ़ें- अमिताभ की क्लासमेट रही ये चाइल्ड आर्टिस्ट, अपने ही बर्थडे पर हुई दर्दनाक हादसे का शिकार, गवांई जान

अमिताभ संग किया काम

इसके बाद साल 2009 में तरुणी ने अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और अभिषेक बच्चन के साथ हिंदी फिल्म पा में काम किया. जिसके लिए उन्हें खूब सराहा गया. आर बाल्की की फिल्म पा में तरुणी अमिताभ बच्चन की क्लासमेट सोमी की भूमिका में नजर आईं थी और उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया था. फिल्मों के अलावा वह कोलगेट और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े ब्रांडों के पचास से ज्यादा ऐड में दिखाई दीं. वह करिश्मा कपूर के साथ रसना विज्ञापनों में भी नजर आईं और वह रसना गर्ल के रूप में काफी फेमस हुईं. 

आखिरी बार इस फिल्म में दिखी थीं तरुणी

आखिरी बार तरुणी को फिल्म वेत्री सेल्वन में देखा गया था, जो कि एक तमिल एक्शन ड्रामा थी. हालांकि फिल्म रिलीज होने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी, लेकिन उनके ज्यादातर सीन्स पहले ही शूट हो गए थे. निर्माताओं ने श्रद्धांजलि के तौर पर उनके फुटेज को रखा और बाकी को पोस्ट प्रोडक्शन एडिट के जरिए पूरा किया.

यह भी पढ़ें- Accident में गई इन 8 स्टार्स की जान

बर्थडे के दिन हुई थी तरुणी की मौत

तरुणी सचदेव की दर्दनाक मौत उनके 14वें जन्मदिन यानी कि 14 मई 2012 को नेपाल के जोमसोम हवाई अड्डे के पास अग्नि एयर डोर्नियर 228 विमान दुर्घटना में हो गई थी. अनीक मां गीता सचदेव भी विमान में उनके साथ थीं और दुखद रूप से उनकी मां के साथ ही उनकी भी मौत हो गई थी. उनके शवों को मुंबई वापस लाया गया और 16 मई 2012 को अंतिम संस्कार हुआ.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Meet Actress Who Debut At Age 6 Worked With Shah Rukh Khan Amitabh Bachchan Died tragically On Her Birthday is Taruni Sachdev
Short Title
Shah Rukh-Amitabh जैसे एक्टर्स के साथ काम कर चुकी है ये हसीना, 6 साल की उम्र में
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Taruni Sachdev
Caption

Taruni Sachdev

Date updated
Date published
Home Title

Shah Rukh-Amitabh जैसे एक्टर्स संग इस हसीना ने किया था काम, 6 की उम्र में किया था डेब्यू, हुई दर्दनाक मौत

Word Count
479
Author Type
Author