अगर हम भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स की बात करें तो कई नाम दिमाग में आते हैं, जिनमें शाहरुख खान, सलमान खान, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, प्रभास और कमल हासन शामिल हैं. लेकिन क्या आप ऐसे अभिनेता के बारे में जानते हैं जिसे देश का सबसे युवा अभिनेता माना जाता है? उनकी ऊंचाई 4 फीट 8 इंच है. जिन्होंने बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. तो आइये हम आपको भारत के सबसे युवा अभिनेता से मिलवाते हैं. जिसका बॉक्स ऑफिस पर कोई जवाब नहीं है.  

ये वही जाफर सादिक हैं जिन्हें आपने जेलर और जवान जैसी फिल्मों में देखा होगा. जाफर सादिक की ऊंचाई 4 फीट 8 इंच है. वह भारत के सबसे छोटे मुख्यधारा फिल्म अभिनेता हैं. जिन्होंने अब तक कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. 

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

इन स्टार्स के साथ जाफर ने किया काम

जाफर सादिक कभी डांसर थे. फिर वह अभिनय में आ गए और अब वह एक प्रसिद्ध अभिनेता बन गए हैं. वह 29 साल के है. वह इस इंडस्ट्री में पिछले 5 साल से हैं. जाफर सादिक ने साल 2020 में तमिल फिल्म 'पावा कढ़ाइगल' से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें कमल हासन और विजय सेतुपति की 'विक्रम' में देखा गया. इस फिल्म के बाद वह न सिर्फ साउथ में बल्कि देश के हर कोने में मशहूर हो गए.  

जाफर सादिक 'विक्रम' में विजय सेतुपति के गैंग का हिस्सा थे. 'विक्रम' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और जाफर सादिक का करियर भी तेजी से आगे बढ़ा. जफर ने रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' में भी काम किया है. 

शाहरुख खान संग जाफर ने किया काम

जाफर सादिक ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्हें आखिरी बार 'बेबी जॉन' में देखा गया था. 

यह भी पढ़ें- कभी दिनभर में 100 सिगरेट पी जाते थे Shah Rukh Khan, अब अपनी आदत के बारे में किया बड़ा खुलासा

जाफर की फिल्मों ने कमाए 2200 करोड़

जाफर सादिक के करियर की फिल्मों के आंकड़ों की बात करें तो 'विक्रम' ने 414 करोड़ रुपये, 'जेलर' ने 605 करोड़ रुपये और 'जवान' ने 1150 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह 5 साल में उनके फिल्मों ने कुल राशि 2200 करोड़ रुपये जमा की.  

पिछले पांच सालों में किसी भी सुपरस्टार का कलेक्शन इतना अधिक नहीं रहा. न प्रभास, न सलमान खान, न रजनीकांत और रणबीर कपूर. शाहरुख खान एकमात्र ऐसे स्टार हैं जिनकी 2023 में तीन फिल्मों ने 2600 करोड़ रुपये कमाए.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Meet Indias Smallest Actor With 4 8 Height Worked With Shah rukh Khan Rajinikanth His Films Earn 2200 Crore is Jaffer Sadiq
Short Title
4'8 की हाइट, ये हैं भारत के सबसे छोटे एक्टर, 5 साल में कमाए ₹2200 करोड़, प्रभास-
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indias Smallest Actor
Caption

Indias Smallest Actor

Date updated
Date published
Home Title

4'8 की हाइट, ये हैं भारत के सबसे छोटे एक्टर, 5 साल में कमाए ₹2200 करोड़, प्रभास-सलमान को भी छोड़ा पीछे

Word Count
433
Author Type
Author