बॉलीवुड में इन दिनों लगातार कई नई जोड़ियां देखने को मिल रही हैं. वहीं, करीना कपूर (Kareena Kapoor) और साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) भी एक साथ मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) की मूवी में नजर आने वाले हैं. यह पहली बार होगा, जब करीना और पृथ्वीराज किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे. वहीं, मेघना गुलजार ने हाल ही में इस फिल्म को लेकर अपडेट शेयर किया है.
दरअसल, मेघना गुलजार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में मेघना के साथ करीना कपूर और साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आ रहे हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए मेघना ने कैप्शन में लिखा, '' जब कानून और न्याय की रेखाएं एक दूसरे से टकराती हैं.करीना कपूर खान और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ दायरा शुरू करने को लेकर एक्साइटेड हूं. जंगली पिक्चर्स और मेरे सह-लेखक यश केसवानी और सीमा अग्रवाल के साथ एक बहुप्रतीक्षित यात्रा.
यह भी पढ़ें- Ott पर बिल्कुल मिस न करें Meghna Gulzar की ये शानदार फिल्में
फैंस दायरा को लेकर हुए एक्साइटेड
मेघना गुलजार ने करीना और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ मिलकर अपनी नई फिल्म दायरा का ऐलान कर दिया है और इस बात को जानकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ‘दायरा’ की कहानी मेघना गुलजार, यश केसवानी और सीमा अग्रवाल ने मिलकर लिखी है. बता दें कि मेघना गुलजार ने आखिरी बार विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादुर का डायरेक्शन किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.
आखिरी बार इन फिल्मों में दिखे थे एक्टर्स
वहीं करीना को लेकर बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म सिंघम अगेन में नजर आईं थी. फिल्म में अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह नजर आए थे. इसके अलावा पृथ्वीराज सुकुमार फिल्म एल2 एम्पुरान में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ मोहनलाल भी थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Meghna Gulzar, Prithviraj Sukumaran, Kareena Kapoor
Meghna Gulzar की इस फिल्म में साथ दिखेंगे Prithviraj Sukumaran और Kareena Kapoor, जानें अपडेट