2025 में अब तक बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. कई फ्लॉप रहीं तो कुछ हिट साबित हुईं. वहीं फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) स्टारर फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी (Mere Husband Ki Biwi) भी जुड़ चुकी है. कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस वाली इस फिल्म ने फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. ये हिट छोड़िए, कमाई से अपना बजट भी नहीं निकाल पाई. अब ये मूवी ओटीटी (Mere Husband Ki Biwi OTT Release Date) पर दस्तक देने वाली है.
मेरे हसबैंड की बीवी ने कुल 10 करोड़ की कमाई थी और इसके बजट इससे 6 गुना ज्यादा था. इस मूवी को बनाने में 60 करोड़ रुपये लगे थे पर ये बुरी तरह से पिट गई थी. अब रिलीज के करीब 2 महीने बाद ये ओटीटी पर रिलीज हो रही है. मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म शुक्रवार 18 अप्रैल 2025 से स्ट्रीम होगी. ये जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी जिसका मजा आप घर बैठे ले सकते हैं.
पहले दिन मेरे हसबैंड की बीवी ने 1.5 करोड़ कमाए और दूसरे दिन 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म को लोगों ने पसंद जरूर किया पर ये कमाई के मामले में काफी पिछड़ गई थी. ये सिर्फ 13 दिनों तक ही थिएटर्स में टिक पाई और सैक्निल्क की मानें तो अपने आखिरी दिन इसने सिर्फ 11 लाख रुपये कमाए थे.
ये भी पढ़ें: Sunny Deol की Jaat को 54 साल के इस साउथ हीरो की फिल्म ने दी धोबी पछाड़, 7 दिन में उड़ाया गर्दा
फिल्म का डायरेक्शन मुदस्सर अजीज ने किया है. इसमें अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह के अलावा हर्ष गुजराल, शक्ति कपूर, डिनो मोरिया और आदित्य सील ने भी अहम रोल निभाया था. पूजा एंटरटेनमेंट बैनर के माध्यम से वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख की निर्मित ये फिल्म 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसकी टक्कर विक्की कौशल की छावा से हुई थी जिसने बंपर कमाई की थी.
ये भी पढ़ें: बजट 45 करोड़ और कमाई 1 लाख भी नहीं, Arjun Kapoor की इस फिल्म को देखने के लिए नहीं देने होंगे पैसे
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mere Husband Ki Biwi
OTT पर रिलीज होगी 3-3 Flop सितारों की ये फिल्म, बजट से भी 6 गुना कम की थी कमाई