बॉलीवुड में इच्छाधारी नाग नागिन को लेकर कई फिल्में बनी हैं. इच्छाधारी नागिन वाली ज्यादातर फिल्मों में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) नजर आ चुकी हैं और यह फिल्में सुपरहिट रही हैं. वहीं, अब कार्तिक आर्यन भी इच्छाधारी नाग बनकर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) करण जौहर (Karan Johar) के साथ दोस्ताना 2 (Dostana 2) के विवाद के बाद उनकी नई फिल्म में काम करेंगे, जिसको लेकर हाल ही में अपडेट सामने आया है.
दरअसल, कार्तिक आर्यन ने मंगलवार 22 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम पर हॉरर कॉमेडी फिल्म को लेकर अपडेट शेयर किया है. धर्मा प्रोडक्शंस ने महावीर जैन फिल्म्स के साथ मिलकर अपनी आने वाली हॉरर कॉमेडी नागजिला की घोषणा की है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन प्रीयमवदेश्वर प्यार चंद की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.इस फिल्म में कार्तिक आर्यन इच्छाधारी नाग बनेंगे.
यह भी पढ़ें- साउथ की इस एक्ट्रेस से पहले, Kartik Aaryan का इन बॉलीवुड हसीनाओं संग जुड़ चुका है नाम
कार्तिक ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर
फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसमें कार्तिक आर्यन नजर आ रहे हैं. वह जंगल और सांपों के बीच खड़े हैं और इस पोस्टर को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, ''इंसानों वाली पिक्चरें तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली पिक्चर. नागजिला- गान लोक का पहला कांड, फ़न्न फैलाने आ रहा हूं मैं, प्यारे चांद, नाग पंचमी पर. आपकी नज़र. 14 अगस्त 2026. बता दें कि नागजिला का डायरेक्शन मृदीप सिंह लांबा कर रहे हैं. यह फिल्म निर्माता का धर्मा के साथ पहला सहयोग है.
यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan कर रहे हैं साउथ की इस हसीना को डेट? एक्टर की मां ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी
दोस्ताना 2 को लेकर कार्तिक-करण के बीच हुआ था विवाद
वहीं, कार्तिक आर्यन और करण जौहर को लेकर बात करें तो दोस्ताना 2 के विवाद के बाद यह उनका पहला सहयोग है. दोस्ताना 2 में कार्तिक के साथ जाह्नवी कपूर और लक्ष्य नजर आने वाले थे. लेकिन उस फिल्म को लगभग एक महीने की शूटिंग के बाद बंद कर दिया गया था, जिससे विवाद को लेकर अटकलें शुरू हो गई थीं. हालांकि अब लगता है कि कार्तिक और करण के बीच सब ठीक हो गया है और वह अपनी खटास भुलाकर वापस से साथ काम करने के लिए तैयार हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kartik Aaryan, Naagzilla
Kartik Aaryan बनेंगे इच्छाधारी नाग, दोस्ताना 2 के विवाद के बाद Karan Johar के साथ करेंगे इस फिल्म में काम