हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अब हमारे बीच नहीं हैं पर उनकी फिल्में आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में लीड हीरो के तौर पर काम किया है. पर क्या आपको पता है कि उन्होंने एक फिल्म का डायरेक्शन भी किया था जो बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. इस मूवी में अक्षय खन्ना, ऐश्वर्या राय और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) जैसे सुपरस्टार्स भी थे. बावजूद इसके फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद ऋषि कपूर ने डायरेक्शन से तौबा कर लिया. यही नहीं ये आर के फिल्म्स के बैनर तले बनी आखिरी मूवी थी. वो कोई और नहीं 1999 में आई 'आ अब लौट चलें' (Aa Ab Laut Chalen) है.

1999 में आरके बैनर तले आखिरी फिल्म 'आ अब लौट चलें' बनी थी जिसका डायरेक्शन ऋषि कपूर ने किया था. डायरेक्शन के अलावा फिल्म को ऋषि कपूर ने भाई रणधीर कपूर और राजीव कपूर के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था. रणबीर कपूर ने इस मूवी के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा थी, जिसमें युवा भारतीयों की विदेश में, खासतौर पर अमेरिका में बसने की चाहत को दर्शाया गया था. इसमें अक्षय खन्ना, ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा राजेश खन्ना, कादर खान, सुमन रंगनाथ, नवीन निश्चल, परेश रावल, सतीश कौशिक जैसे स्टार्स मौजूद थे.

कहा जाता है कि इस फिल्म को बनाने में ऋषि कपूर ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. हालांकि लेकिन कहानी के मामले में ये लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाई. 9 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने कुछ खास कमाई नहीं की थी.

ये भी पढ़ें: 45 दिनों तक ना धोए पैर-मुंह और बाल, इस फिल्म के लिए बिना नहाए रही ये एक्ट्रेस, हुई हालत तब जाकर रोल में हुईं फिट

क्या है फिल्म की कहानी 

फिल्म भारत से शुरू होती है जहां अक्षय खन्ना को नौकरी नहीं मिल पाती है और बचपन का एक दोस्त उन्हें अमेरिका जाकर अमीर बनने के लिए प्रेरित करता है. हालांकि वहां पहुंचने पर अक्षय को पता चलता है कि यह दोस्त एक सस्ते होटल चलाता है और वह अक्षय की जरा सी भी मदद करने को तैयार नहीं है. फिर उन्हें कादर खान और जसपाल भट्टी मिलते हैं और वो उसे सहारा देते हैं. इसके बाद अक्षय ऐश्वर्या से मिलते हैं जिनका भाई उन्हें सहारा नहीं देता है. इसके बाद ऐश्वर्या और अक्षय को प्यार हो जाता है पर दोनों किसी वजह से अलग हो जाते हैं. कहानी में राजेश खन्ना भी हैं जो बाद में कहानी में अहम मोड़ लेकर आते हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं CID के Aditya Srivastava? जो सालों से 'ऑफिसर अभिजीत' बन कर रहे दिलों पर राज

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
only film directed by rishi Kapoor is Aa Ab Laut Chalen starring Aishwarya rai akshaye kumar rajesh Khanna failed at box office Ranbir Kapoor ad
Short Title
Rishi Kapoor के डायरेक्शन में बनी इकलौती फिल्म
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aa Ab Laut Chalen
Caption

Aa Ab Laut Chalen 

Date updated
Date published
Home Title

Rishi Kapoor के डायरेक्शन में बनी इकलौती फिल्म, Rajesh Khanna भी इसे FLOP होने से नहीं बचा पाए

Word Count
470
Author Type
Author