साल था 2015, जब थिएटर्स में एक हल्की फुल्की फिल्म ने दस्तक दी. इसमें एक पिता और उनकी बेटी की बेहतरीन कहानी को दिखाया गया था. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने जहां पिता का रोल किया था, वहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने बेटी का किरदार निभाया था. यही नहीं फिल्म में दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) भी नजर आए थे. इस मूवी का नाम है पीकू (Piku), जो एक बार फिर चर्चा में आ गई है. ये फिल्म अब 10 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के स्टार्स ने वीडियो के जरिए ये खबर शेयर की है. ऐसे में अगर आप भी परिवार के साथ कोई फिल्म देखने चाहते हैं तो पीकू को एक बार जरूर देखें.

शूजीत सरकार की फिल्म पीकू फिर से बड़े पर्दे पर लौटने वाली है. इसे आप 9 मई 2025 से थिएटर्स में देख पाएंगे. अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान जैसे शानदार सितारों से सजी पीकू ने उस समय लोगों को दिल जीत लिया था. इस फिल्म में आपको इमोशन और बाप बेटी के प्यार की झलक मिलेगी. मूवी के सितारों ने इसका एक वीडियो शेयर किया है. 

दीपिका पादुकोण ने एक वीडियो शेयर कर पोस्ट में लिखा 'एक ऐसी फिल्म जो हमेशा मेरे दिल में रहेगी - पीकू 9 मई, 2025 को अपनी 10वीं सालगिरह मनाने के लिए सिनेमाघरों में वापस आ रही है!'. यही नहीं एक्ट्रेस ने फिल्म में अपने को-स्टार को भी याद किया और भावुक बात लिखी. उन्होंने कहा 'इरफान, हमें आपकी याद आती है! और हम हर बार आपके बारे में सोचते हैं.'

ये भी पढ़ें: जिंदगी जीना सिखाती हैं ये 10 Bollywood फिल्में, एक बार जरूर देखें

पीकू एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन शूजित सरकार ने किया है और इसका निर्माण एनपी सिंह , रॉनी लाहिरी और स्नेहा रजनी ने किया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन , दीपिका पादुकोण और इरफान खान के अलावा मौसमी चटर्जी , जीशु सेनगुप्ता और रघुबीर यादव भी अहम रोल में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: बिना एक्शन सीन्स की ये 9 फिल्में ओटीटी पर कर रही हैं राज

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
piku re release Deepika Padukone Amitabh Bachchan irrfan khan heeart touching father daughter bond film release in 2015
Short Title
10 साल पहले आई इस फिल्म की कहानी ने जीता था सबका दिल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amitabh Bachchan Irrfan Khan film Piku
Caption

Amitabh Bachchan Irrfan Khan film Piku 

Date updated
Date published
Home Title

10 साल पहले आई इस फिल्म की कहानी ने जीता था सबका दिल, अब होगी री-रिलीज

Word Count
381
Author Type
Author