Raid 2 Trailer: अजय देवगन (Ajay Devgn) और रितेश देशमुख (Reiteish Desmukh) स्टारर फिल्म रेड 2 (Raid 2) का ट्रेलर आज मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. फिल्म में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका में दिखाई देंगे और रितेश देशमुख एक राजनेता दादा भाई के रोल में नजर आएंगे. रेड 2 साल 2018 की फिल्म रेड का सीक्वल है. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार लग रहा है. इसपर सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिल रहा है. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के ट्रेलर पर.

दरअसल, ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन से होती है और वह दादाभाई के घर पर इनकम टैक्स की रेड के पहुंचे होते हैं. इसके बाद दादाभाई यानी कि रितेश देशमुख की एंट्री होती है, जो बताते हैं कि अमय पटनायक कौन है. दादाभाई कहते हैं कि ये वही ईमानदार ऑफिसर हैं, जिन्होंने सात साल पहले लखनऊ वाले ताऊजी के यहां छापा मारा था, ये वही ईमानदार ऑफिसर हैं, आज हमारे घर पधारे हैं छापा मारने. इसके बाद अमय पटनायक दादाभाई के घर की तलाशी लेते हैं, तोड़ फोड़ करते हैं और हर एक चीज की जांच करते हैं, लेकिन कुछ हासिल नहीं होता है. इसके बाद दादाभाई और पटनायक एक दूसरे को चैलेंज करते हैं. ट्रेलर काफी इंटेंस है.

यह भी पढ़ें-Ajay Devgn ने किया बड़ा ऐलान, डायरेक्ट करेंगे इस सुपरस्टार की फिल्म

फैंस ने की तारीफ

वहीं, ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस काफी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' रितेश देशमुख का विलेन लुक पूरा चिल दे रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, '' मजा आने वाला है मूवी देखने में. एक और यूजर ने लिखा, '' रितेश देशमुख का गहन अभिनय पूरी स्क्रीन पर जादू ला रहा है.

यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: कार्तिक आर्यन-अजय देवगन के बीच कांटे की टक्कर, दोनों में है बस इतने करोड़ का अंतर, जानें कलेक्शन

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी रेड 2 में अजय देवगन और रितेश के अलावा वाणी कपूर भी नजर आएंगी. रेड 2 का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है. यह फिल्म गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत की गई है और यह पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा निर्मित है. रेड 2, 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में तमन्ना भाटिया द्वारा एक आइटम सॉन्ग भी देखने को मिलेगा. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Raid 2 Trailer Ajay Devgn Return As Amay Patnaik Clash With Politician Riteish Deshmukh
Short Title
Raid 2 Trailer: अमय पटनायक बन फिर लौटे Ajay Devgn, Riteish Deshmukh संग होगी भिड
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Raid 2 Trailer
Caption

Raid 2 Trailer

Date updated
Date published
Home Title

Raid 2 Trailer: अमय पटनायक बन फिर लौटे Ajay Devgn, Riteish Deshmukh संग होगी भिड़ंत
 

Word Count
428
Author Type
Author