भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर राज कपूर (Raj Kapoor) को शोमैन का नाम दिया गया था. अपने शानदार करियर में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया और कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई भी हैं. उनके बाद कपूर खानदार की आगे की जेनेरेशन ने इसे बखूबी संभाला हुआ है. राज कपूर के भले ही 5 बच्चे थे पर कुछ ही फिल्मों में सफल हो पाए. उनके सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर (Raj Kapoor son Rajeev kapoor) को अपने पिता जैसा स्टारडम नहीं मिला. वो फिल्मों में नहीं चल पाए और तो और उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी मुश्किलों से भरी रही.
राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर ने 1983 में फिल्म एक जान है हम से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें 1985 में आई राम तेरी गंगा मैली फिल्म में देखा गया था. इस फिल्म से मंदाकिनी ने डेब्यू किया था. यह राज कपूर की आखिरी फिल्म थी. कुछ बोल्ड सीन के कारण फिल्म विवादों में भी रही पर आज भी ये लोगों को पसंद आती है और इसके गाने भी हिट रहे. फिल्म के बाद राजीव का भी कुछ भला नहीं हो पाया.
इसके बाद राजीव कपूर का करियर सफल नहीं रहा. उन्होंने करीब 13 फिल्मों में काम किया लेकिन सभी फ्लॉप रहीं. धीरे धीरे उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली. इसके बाद उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन और निर्देशन में हाथ आजमाया, लेकिन वहां भी उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली थी.
ये भी पढ़ें: LIC एजेंट थीं Raj Kapoor की बेटी, खूबसूरती पर आप भी हो जाएंगे फिदा, फिर भी इस वजह से नहीं आईं थी फिल्मों में!
पर्सनल लाइफ में भी झेली तकलीफें
राजीव कपूर ने 2 साल कर डेट करने के बाद साल 2001 में आरती सभरवाल से शादी की थी. हालांकि ये सिर्फ 3 साल ही चल पाई और 2003 में दोनों का तलाक हो गया. कपल के कोई भी बच्चे हीं थे. राजीव का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जोड़ा गया पर वो फिर कभी शादी नहीं कर पाए. फिर साल 2021 को उनका निधन हो गया.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में बुरी तरह से फेल हुए ये 10 स्टार किड्स
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Raj Kapoor son Rajiv Kapoor
प्यार में बदनसीब था Kapoor खानदान का चिराग, न थी कोई हिट फिल्म ना ही कोई औलाद