रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म रॉकस्टार (Rockstar) से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) फिर से चर्चा में हैं. इस बार अपनी किसी मूवी को लेकर नहीं बल्कि अपनी शादी को लेकर. जी हां, खबरें आ रही हैं कि नरगिस ने अपने बॉयफ्रेंड संग शादी (Nargis Fakhri wedding) रचा ली है. एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसको देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं.

नरगिस फाखरी ने बेवर्ली हिल्स होटल में एक निजी समारोह में अपने बॉयफ्रेंड और अमेरिकी बिजनेसमैन टोनी बेग के साथ शादी कर ली है. कथित तौर पर इस जोड़े ने पिछले हफ्ते करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की है. अभी तक नरगिस ने आधिकारिक तौर पर शादी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक फोटो लीक हुई है जिसे बाद इसको लेकर हिंट मिली है. Reddit पर आई फोटो में एक ग्रैंड मल्टी-टियर वेडिंग केक दिखाया गया है जिस पर 'हैप्पी मैरिज' और जोड़े के नाम के पहले अक्षर TF और NF लिखे हुए हैं.

photo

वहीं ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कपल ने शादी में मेहमानों के फोटो लेने से रोक दिया था. इसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. ये भी बताया जा रहा है कि कथित तौर पर कपल स्विट्जरलैंड में अपने हनीमून पर है.

ये भी पढ़ें: कास्टिंग काउच के भयानक सच को बयां कर चुकी हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं

नरगिस फाखरी फिल्मों में भले ही एक्टिव ना हों पर वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं. उन्हें 2023 में आई फिल्म शिव शास्त्री बाल्बोआ में देखा गया था. अब वो हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1 - स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट और हाउजफुल 5 में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें: Nargis Fakhri: 6 साल की उम्र में पिता को खोने से लेकर फिल्मों से गायब होने तक, ऐसा रहा एक्ट्रेस का फिल्मी सफर

साल 2011 में नरगिस फाखरी ने रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टार' से डेब्यू किया था. फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था. इस म्यूजिकल ड्रामा फिल्म में नरगिस ने कश्मीरी लड़की का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए उनका नाम फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस डेब्यू के लिए नॉमिनेट किया गया था. इसके बाद भी वो कई मूवीज में नजर आईं पर उनका करियर कुछ खास नहीं चल पाया. नरगिस फिल्म अजहर, हाऊसफुल 3, अमावस, 5 वेडिंग्स, ढिशूम, तोरबाज, फटा पोस्टर निकला हीरो, मैं तेरा हीरो जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ranbir Kapoor rockstar actress Nargis Fakhri ties knot boyfriend Tony Beig Los Angels reports after Wedding photos viral
Short Title
Ranbir Kapoor की हीरोइन ने बॉयफ्रेंड संग गुपचुप रचाई शादी? इस वायरल फोटो से मिल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nargis Fakhri
Caption

Nargis Fakhri

Date updated
Date published
Home Title

Ranbir Kapoor की हीरोइन ने बॉयफ्रेंड संग गुपचुप रचाई शादी? इस वायरल फोटो से मिल गया हिंट

Word Count
437
Author Type
Author