90 के दशक के मशहूर एक्टर रजाक खान (comedian and actor Razak Khan) आज हमारे बीच नहीं हैं पर उनके किरदार लोगों के दिलों में बसे हैं. उन्होंने तमाम फिल्मों में गुंडे का रोल निभाया जो अपनी टपोरी और गली छाप वाली भाषा से लोगों को खूब हंसाता था. वो उस दौर की कई हिट मूवीज में नजर आए जिसमें इश्क (Ishq), हसीना मान जाएगी (Haseena Maan Jayegi), राजा हिंदुस्तानी (Raja Hindustani), प्यार किया तो डरना क्या (Pyaar Kiya Toh Darna Kya) शामिल हैं. आइए उनके बारे में और भी दिलचस्प बातें जानते हैं.

रजाक खान हिंदी सिनेमा का जाना माना नाम हैं. उनका टैलेट और सिनेमा में योगदान आज भी याद रखा जाता है. खासकर कॉमेडी शैली में उन्होंने बड़ा नाम कमाया था. उनके अनोखे किरदार और कॉमेडी टाइमिंग ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा है पर क्या आप जानते हैं फिल्मों में गुंडे का रोल निभाने वाले रजाक खान काफी पढ़े लिखे हैं.

1951 में मुंबई के भायखला में जन्मे रजाक खान का असली नाम अब्दुल रजाक खान. इनके माता पिता अफगानी थे. घर पर उन्हें दिलबर नाम से पुकारा जाता था. वो बचपन से ही फिल्मों के शौकीन थे और खूब मूवीज देखा करते थे. उन्होंने उसी स्कूल से पढ़ाई की थी जहां से दिलीप कुमार पढ़े थे. उसका नाम है अंजुमन इस्लाम स्कूल.

ये भी पढ़ें: प्यार-मोहब्बत के गाने बनाने वाले इस स्टार की नहीं टिकी शादी, 26 साल पहले बनाई आखिरी फिल्म पर हो गया डिप्रेशन

1990 में रजाक खान ने फिल्मों का सफर शुरू किया. शुरुआत में उन्होंने कुछ छोटे रोल ही किए थे. फिर वो टीवी शो फिल्मी चक्कर में नजर आए जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा अपने 23 साल के करियर में उन्होंने करीब 100 फिल्मों में काम किया. 2020 में वो घूमकेतु में दिखे जो उनके निधन के 4 साल बाद आई थी.

ये भी पढ़ें: 'कबीर सिंह ही नहीं...प्रीति भी थी टॉक्सिक', अब Jaya Kishori ने ये क्या बोल दिया!

2016 में ली आखिरी सांस

रजाक खान का साल 2016 में निधन हो गया था. हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई थी. उनकी कमी आज भी लोगों को और फिल्म इंडस्ट्री को खलती है. फैंस आज भी उनकी फिल्मों को देखते हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
razak khan memorable characters famous roles comedian films like raja hindustani ishQ hello brother education passed away
Short Title
कभी बने 'टक्कर पहलवान' तो कभी 'रज्जू तबेला',
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Razak Khan
Caption

Razak Khan

Date updated
Date published
Home Title

कभी बने 'लकी चिकना' तो कभी 'Ninja चाचा', फिल्मों के इस गली छाप गुंडे की 'भाईगिरी' ने लाखों दिलों में बनाई जगह

Word Count
386
Author Type
Author