रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के कॉप यूनिवर्स में कई हिट फिल्में बन चुकी हैं जिसमें सिंघम और उसके पार्ट, सिंबा और सू्र्यवंशी शामिल हैं. बीचे साल सिंघम अगेन (Singham Again) को रिलीज किया गया था जिसकी स्टारकास्ट काफी तगड़ी थी और फिल्म ने खूब कमाई की थी. वहीं अब शेट्टी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने खुद बता दिया है कि रणवीर सिंह स्टारर सिंबा (Ranveer Singh Simmba) और अक्षय कुमार स्टारर सूर्यवंशी (Akshay Kumar Sooryavanshi) जैसी हिट फिल्मों का सीक्वल भी बनाया जाएगा.

कोमल नाहटा ने अपने पॉडकास्ट गेमचेंजर्स में रोहित शेट्टी से बातचीत की. इस दौरान रोहित ने कहा 'सिम्बा का भी पार्ट 2 होगा, सूर्यवंशी भी आगे बढ़ेगी. और भी लोग आएंगे. और भी फिल्में बनेंगी कॉप यूनिवर्स में इसलिए, हमने वो यूनिवर्स बनाया.' इस बात से साफ जाहिर है कि दोनों फिल्में पहली वाली से ज्यादा ग्रैंड होंगी और उनकी स्टारकास्ट भी बड़ी होगी. फिलहाल रोहित शेट्टी ने इससे ज्यादा जानकारी को शेयर नहीं किया है. 

ये भी पढ़ें: मशहूर विलेन शेट्टी के बेटे हैं Rohit Shetty, बॉडी डबल का भी कर चुके हैं काम

सिम्बा साल 2018 में आई थी. इसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है और इसका निर्माण रोहित शेट्टी पिक्चर्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है. शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की ये तीसरी किस्त था. इसमें रणवीर सिंह , सोनू सूद और सारा अली खान लीड रोल में थे. वहीं अजय देवगन ने एक कैमियो भूमिका में सिंघम की अपनी भूमिका को दोहराया है. 80 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 400 करोड़ के करीब कमाई की थी.

ये भी पढ़ें: Rohit Shetty की ये 8 फिल्में हैं एकदम जबरदस्त

बात करें अक्षय कुमार की सूर्यवंशी की तो, 2021 में आई ये फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की चौथी किस्त है. इसमें अक्षय कुमार लीड रोल में थे. साथ ही अजय देवगन सिंघम और रणवीर सिंह सिम्बा के रूप में कैमियो में दिखे थे. फिल्म में कटरीना कैफ , जावेद जाफरी , जैकी श्रॉफ , गुलशन ग्रोवर , निकितिन धीर , सिकंदर खेर  जैसे कई सितारे थे. 160 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 294 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
rohit shetty confirms ranveer singh Simmba akshay kumar Sooryavanshi sequels more cop universe films box office after singham again
Short Title
गुड न्यूज! Simmba से लेकर Sooryavanshi के सीक्वल मचाएंगे धमाल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Simmba Sooryavanshi
Caption

Simmba Sooryavanshi

Date updated
Date published
Home Title

गुड न्यूज! Simmba से लेकर Sooryavanshi के सीक्वल मचाएंगे धमाल, रोहित शेट्टी ने कर दिया कन्फर्म

Word Count
388
Author Type
Author