सलमान खान (Salman Khan) सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. वो अपनी फिल्मों से लेकर लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. भले ही उनके जीवन में कई लड़कियां आई हों पर एक्टर आज भी सिंगल हैं और काफी खुश भी हैं. फैंस हमेशा उत्सुक रहते हैं कि दबंग खान कब शादी करेंगे. इसी बीच आज वैलेंटाइन डे पर उन्होंने खास पोस्ट शेयर किया है जिसको लेकर फैंस काफी खुश हैं.
सलमान खान ने खास अंदाज में इस साल का वैलेंटाइन सेलिब्रेट किया है. उन्होंने इस दिन अपने पूरे परिवार की झलक दिखाई है. जी हां, एक्टर ने वैलेंटाइन डे पर फैमिलीटाइन्स डे सेलिब्रेट किया है और इसकी झलक फैन्स को दिखाई है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा 'अग्निहोत्रियन्स, शर्मानियन्स और खानेनियन्स की ओर से आप सभी को फैमिलीटाइन्स डे की शुभकामनाएं.' फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जोधपुर जेल में Salman Khan यूं काटते थे समय, भतीजे Arhaan के पॉडकास्ट में बयां की दिल की बात
Sikandar में आएंगे नजर
सिकंदर ईद 2025 को रिलीज होगी. इसमें उनके साथ पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. साथ ही शरमन जोशी और काजल अग्रवाल भी फिल्म में दिखने वाले हैं. इससे पहले 2023 में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद के मौके पर रिलीज हुई थी पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई. ऐसे में अब सिकंदर से सभी को काफी उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें: Salman Khan संग कैसा है Kangana Ranaut का रिश्ता, 'क्वीन' ने किया खुलासा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Salman Khan
Salman Khan ने कैसे मनाया वैलेंटाइन्स डे, जानकर आप भी कहेंगे 'मान गए भाईजान'