Saurabh Shukla: सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई शानदार फिल्में की हैं और कई यादगार परफॉर्मेंस दी है. सौरभ शुक्ला ने फिल्म जॉली एलएलबी (Jolly LLB) में एक शानदार परफॉर्मेंस दी थी. इस फिल्म में वह जज की भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में अरशद वारसी (Arshad Warsi) अहम रोल में नजर आए थे और फिल्म में उन्होंने एक वकील की भूमिका अदा की थी. जॉली एलएलबी 2013 की हिट फिल्मों में से एक है. वहीं, इस फिल्म के लिए सौरभ शुक्ला को नेशनल अवॉर्ड मिला था, लेकिन अवॉर्ड लेने के दौरान सौरभ शुक्ला ने सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ा था.
दरअसल, सौरभ शुक्ला को जॉली एलएलबी में अपने किरदार के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. साल 2014 में मिले इस अवॉर्ड को लेकर एक्टर ने एक इंटरव्यू में मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्होंने राष्ट्रपति का सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ा था.
यह भी पढ़ें- ये काली काली आंखें ही नहीं, Netflix पर देखें ये 10 ट्रेंडिंग सीरीज
सौरभ शुक्ला ने तोड़ा था सिक्योरिटी प्रोटोकॉल
सौरभ शुक्ला ने इंटरव्यू में कहा, '' मुझे एक दिन पहले ही पता चला कि अवॉर्ड लेना है. तो हम लोगों को एक दिन पहले वहां बुलाया जाता है. तो हमें प्रोटोकॉल बताया गया था कि आप वहां जाएंगे और नमस्ते करेंगे, आप हाथ नहीं मिलाएंगे, क्योंकि आप शरीर को टच नहीं कर सकते हैं. तो आप उनको नमस्ते करेंगे और वो आपको नमस्कार करेंगे और वो आपको अवॉर्ड देंगे, फिर आप ऑडियंस की तरफ मुड़ेंगे, फोटोग्राफ खींचेंगे, फिर आप उनकी तरफ मुड़ेंगे, एक बार फिर से आप नमस्कार करेंगे फिर आप सीधे निकल जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor के महंगी दारू वाले शौक पर 'कल्लू मामा' ने खोली पोल, सुनाया मजेदार किस्सा
सौरभ ने मिलाया था राष्ट्रपति से हाथ
एक्टर ने आगे बताया, '' जब मैं उनके पास पहुंचा मैंने उनको नमस्कार किया. मैंने झुक कर उन्हें नमस्कार किया, तो उन्होंने भी मुझे नमस्कार किया और ऐसे झुकते झुकते उन्होंने मुझे कहा कि जज साहब, आपकी पिक्चर मैंने आपकी वजह से दो बार देखी. तो वो बात मुझे इतनी छू गई कि मैं अपने आपको रोक नहीं पाया, मैंने कहा सर अगर आपने ये मेरी वजह से दो बार देखी तो इस बात पर हाथ मिला लीजिए.
जॉली एलएलबी 3 में नजर आएंगे सौरभ
बता दें कि सौरभ शुक्ला ने जॉली एलएलबी, जॉली एलएलबी 2, रेड, पीके, बर्फी, जैसी कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग कर चुके हैं. वहीं, इसके बाद वह जॉली एलएलबी 3 में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी अहम भूमिका में दिखाई देंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Saurabh Shukla
नेशनल अवॉर्ड लेते हुए जब Saurabh Shukla ने तोड़ा था राष्ट्रपति का सिक्योरिटी प्रोटोकॉल