मशहूर सोशल एंटरप्रेन्योर सीमा सिंह की बेटी मेघना के संगीत फंक्शन की कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए. सुष्मिता सेन, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर से लेकर शिल्पा शेट्टी और करण जौहर इस पार्टी में पहुंचे और सभी ने खूब डांस और मस्ती की है. शाहिद कपूर ने तो सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी और अपने कई हिट सॉन्ग पर उन्होंने डांस किया. अब लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर सीमा सिंह कौन हैं जिनकी बेटी के फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे हैं और एक छत के नीचे आए हैं
पपराजी पेज ने कई वीडियो शेयर किए हैं. इसमें स्टेज पर शाहिद कपूर नजर आ रहे हैं. साथ ही सीमा सिंह, उनके पति मृत्युंजय कुमार सिंह, बेटी मेघना और दामाद और बेटे श्रेय नजर आए. इस दौरान सभी एन्जॉय करते और डांस करते हुए नजर आए. बता दें कि मेधना एक त्वचा विशेषज्ञ (Skin Specialist) और सामाजिक कार्यकर्ता हैं.
शाहिद कपूर ने इस फंक्शन में स्पेशल डांस परफॉर्मेंस दी. उन्होंने अपनी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के टाइटल ट्रैक पर डांस किया जिसे देख लोग खुद को रोक नहीं पाए.
इस वीडियो में उनके साथ अर्जुन कपूर, सुष्मिता सेन और करणवीर मेहरा नजर आ रहे हैं. करण और अर्जुन ने ब्लैक कलर का सूट पहना था. वहीं सुष्मिता सेन ब्लैक कलर की साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं. सभी काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: OTT पर रिलीज होगी 3-3 Flop सितारों की ये फिल्म, बजट से भी 6 गुना कम की थी कमाई
कौन हैं सीमा सिंह
सीमा सिंह दवा कंपनी एल्केम लैबोरेटरीज की प्रमोटर हैं. वो एक सोशल वर्कर भी हैं. उन्हें भारत के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सर्वाइकल कैंसर मुक्त भारत के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया था. उनके पति मृत्युंजय कुमार सिंह, एल्केम लैबोरेटरीज के कार्यकारी निदेशक हैं. कपल के दो बच्चे हैं - एक बेटी मेघना और एक बेटा श्रेय.
खरीदा था 185 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट
उन्होंने मुंबई के वर्ली में लोढ़ा सी फेस पर 185 करोड़ रुपए का एक आलीशान सी-व्यू अपार्टमेंट खरीदा था जिसकी काफी चर्चा हुई थी. ये 2024 में मुंबई के दूसरे सबसे बड़े लग्जरी अपार्टमेंट की खरीद थी. उन्हें 9 कार पार्किंग स्लॉट भी मिले थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Seema Singh
कौन हैं Seema Singh? जिनकी बेटी के संगीत में पहुंचा आधा बॉलीवुड