पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भारत में अपने दिल लुमिनाटी कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में है. शनिवार शाम को कोलकाता में खचाखच भरे दर्शकों के बीच उन्होंने परफॉर्म किया जिसके वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. वहीं दिलजीत ने भी अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बारे में भी तारीफ करते दिखे. इस वीडियो को खुद किंग खान ने भी शेयर किया है.
शाहरुख खान ने अपने एक्स पर दिलजीत दोसांझ का एक पोस्ट शेयर किया है. इस वीडियो में दिलजीत ने कहा 'कोरबो, लोरबो, जीतबो रे' और बोले कि कोलकाता नाइट राइडर्स की एक खूबसूरत टैगलाइन है. उन्होंने कहा कि ये शाहरुख खान की आईपीएल टीम है, इसलिए उन्हें यह पसंद है क्योंकि वो सुपरस्टार के फैन भी हैं.'
इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए, किंग खान ने लिखा 'सिटी ऑफ जॉय में खुशी लाने के लिए धन्यवाद दिलजीत पाजी. मुझे यकीन है कि केकेआर और उनके फैंस को कोरबो लोरबो जीतबो संदर्भ पसंद आएगा. शुभकामनाएं और एक शानदार टूर हो.'
Thank you for bringing joy to the City of Joy, @diljitdosanjh Paaji. I’m sure all at @KKRiders and their fans love the Korbo Lorbo Jeetbo reference. All the best and have a great tour…. Love u https://t.co/SS9EpJV0Ev
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 1, 2024
दिलजीत ने केकेआर के अलावा रवींद्रनाथ टैगोर को भी याद किया. उनका ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट Dil Luminati में शख्स ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, सिंगर ने यूं किया रिएक्ट, Video
कोलकाता के बाद दिलजीत बेंगलुरू, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में भी परफॉर्म करने वाले हैं. वो बेंगलुरु में 6 दिसंबर, इंदौर में 8 दिसंबर और चंडीगढ़ में 14 दिसंबर को कॉन्सर्ट करेंगे. आखिर में गुवाहाटी में 29 दिसंबर को कॉन्सर्ट होगा. फैंस की स्पेशल डिमांड पर मुंबई में फिर से कॉन्सर्ट करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: 'देश की बेटी का अपमान', Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में रोती हुई लड़कियां हुईं थीं ट्रोल, सिंगर ने दिया करारा जवाब
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shah Rukh Khan Diljit Dosanjh
Shah Rukh Khan के तगड़े वाले फैन हैं Diljit Dosanjh, कोलकाता कॉन्सर्ट में कही ये बात, इंप्रेस हुए किंग खान