शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड के बादशाह कहे जाते हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया और अपने शानदार अभिनय से वह आज दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान हमेशा अपने प्रशंसकों के सामने डैशिंग और स्टाइलिश अवतार में नजर आते हैं. लेकिन इस मुस्कुराते चेहरे के पीछे कई दुख छिपे हैं. वहीं, आज हम किंग खान से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसका उन्हें आज भी दुख है.
जब शाहरुख सिर्फ 14 साल के थे, तब उनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान का निधन हो गया था. इसके बाद उनकी बहन शहनाज लालारुख खान डिप्रेशन में चली गईं. शाहरुख की पूरी दुनिया बदल गई. शाहरुख की बहन अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं.
यह भी पढ़ें- KKR के अलावा इन तीन क्रिकेट टीम्स के मालिक हैं शाहरुख खान
पिता की मौत के बाद सदमे में चली गई थीं शाहरुख की बहन
शाहरुख खान ने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी बहन के बारे में बात की थी. अपने पिता की मौत की घटना को याद करते हुए शाहरुख खान ने कहा, "मेरी बहन मेरे पिता के ताबूत के पास खड़ी थी.""वह बिना कुछ बोले या रोए बस देखती रही, फिर वह जमीन पर गिर पड़ी. दो साल तक वह वहीं बैठी रही, बिना कुछ बोले या रोए, उसकी आंखें खुली रहीं. उसका पूरा जीवन बदल गया."
शाहरुख आगे कहते हैं, "मैं दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की शूटिंग के लिए स्विट्जरलैंड में था. उस वक्त मेरी बहन मृत्यु शैया पर थी. डॉक्टरों ने कह दिया था कि वह नहीं बचेगी. मैं उसे इलाज के लिए वहां ले गया. मैं 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' गाने की शूटिंग कर रहा था और वहां उसका इलाज चल रहा था."
यह भी पढ़ें- Virat Kohli संग झूमे Shah Rukh Khan, Pathaan के इस गाने पर किया डांस, देखें वीडियो
पिता की मौत के बाद हुआ मां का निधन
शाहरुख ने आगे कहा, "मेरे पिता की मौत के दस साल बाद मेरी मां का भी निधन हो गया. मेरी बहन कभी इससे उबर नहीं पाई."मैं मशहूर हो गया. मैंने सफलता हासिल की. लेकिन मेरे दिल में हमेशा अकेलेपन का एहसास रहा. मैं लोगों के सामने झूठी हिम्मत दिखाता रहा."
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shah Rukh Khan Sister shehnaaz lalarukh khan
40 साल पहले लगे सदमे से आज भी उबर नहीं पाई हैं Shah Rukh Khan की बहन, किस्मत के आगे बेबस हैं किंग खान