मर्दानी के दोनों पार्ट में रानी मुखर्जी के कॉप वाले अवतार को फैंस ने काफी पसंद किया था. एक्ट्रेस ने दोनों ही फिल्मों में जमकर एक्शन किया था जिसने लोगों को काफी इंप्रेस किया. वहीं बीते दिनों मर्दानी 3 को लेकर भी अपडेट आ गया था. पार्ट 3 में फिर एक बार रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नजर आएंगी. हाल ही में मेकर्स ने मर्दानी 3 (Mardaani 3) की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी थी. इसी के साथ रानी की फिल्म में एक और एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है जिन्होंने शैतान में अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस किया था.
मर्दानी 3 में गुजराती एक्ट्रेस जानकी बोदीवाला का नाम जुड़ गया है. वो इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी. 2024 में आई शैतान से वो काफी पॉपुलर हो गई थीं. इसमें उनका एक्टिंग ने तमाम लोगों को इंप्रेस किया था. इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने पिंकविला को बताया 'शैतान से दर्शकों का दिल जीतने के बाद, जानकी को मर्दानी 3 में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका मिली है.'
पिंकविला की मानें तो जानकी ने कथित तौर पर मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. वह फिल्म में रानी की तरह ही एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगी. फिलहाल लोग उन्हें इस नए अवतार में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें: Mardaani 3: शिवानी शिवाजी रॉय बन फिर लौट रहीं Rani Mukerji, फिल्म की रिलीज डेट हुई अनाउंस
कब रिलीज होगी मर्दानी 3
हाल ही में यशराज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मर्दानी 3 को लेकर अपडेट शेयर किया है. रानी की एक फोटो शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा 'मर्दानी 3 की उल्टी गिनती शुरू! होली पर अच्छाई बुराई से लड़ेगी क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.'
ये भी पढ़ें: Rani Mukerji: फ्लॉप रहा डेब्यू, एक फिल्म से बदली किस्मत, आज है बॉलीवुड की टॉप हसीना
मर्दानी का पहला पार्ट 2014 में रिलीज हुआ था और इसका डायरेक्शन प्रदीप सरकार ने किया था. वहीं, इसका दूसरा पार्ट 2019 में आया था और इसे गोपी पुथ्रन ने डायरेक्ट किया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mardaani 3: Rani Mukerji & Janki Bodiwala
Shaitaan की इस एक्ट्रेस ने Rani Mukerji को खूब किया था इंप्रेस, अब Mardaani 3 में मिला खास रोल