Sonam Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अक्सर ही अपने चर्चा में बनी रहती हैं. वह अपने फैशन और स्टाइल को लेकर खबरों में छाई रहती हैं. एक्ट्रेस हमेशा ही अलग और आइकॉनिक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. वह हाल ही में जापान के क्योटो में हुए डायर ऑटम शो में पहुंची थी. इस दौरान वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

दरअसल, सोनम कपूर ने आज 15 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उनकी यह तस्वीरें डायर ऑटम शो 2025 की है.  एक्ट्रेस ने इस शो के लिए लैवेंडर फ्लोरल प्रिंट लॉग ड्रेस पहनी थी. इस दौरान ड्रेस में रफल भी थे. इसके साथ उन्होंने ब्लैक बैग कैरी किया हुआ था. साथ ही एक्ट्रेस ने लॉन्ग इयररिंग्स पहने थे और लाइट मेकअप के साथ बालों को स्टाइल किया था. एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरों में ब्लैक ब्लेजर भी पहना हुआ था.

यह भी पढ़ें- Sonam Kapoor का लंदन वाला घर है बेहद शानदार, सब कुछ है एकदम यूनिक

सोनम ने शो में हिस्सा लेने पर कही ये बात

सोनम कपूर ने इस सो में हिस्सा लेने के बारे में कहा, '' जापान ने हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखी है. मेरी शादी के बाद कई बार अपने पति के साथ क्योटो जाने की यादें हैं और हम कुछ अमेजिंग और गर्मजोशी से भरे लोगों से मिले हैं. इस साल डायर एंबेसडर के रूप में वापस आना इस सफर को और भी खास बनाता है. 

एक्ट्रेस ने आगे कहा, '' यह कोई सीक्रेट नहीं है कि डायर अनफॉरगेटेबल शो तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है, जो स्टाइल में समृद्ध होते हैं और कल्चरल प्रामाणिकता के साथ मिक्स होते हैं. मारिया ग्राज़िया चिउरी ने एक लुभावनी संग्रह तैयार किया है जो जापान की समृद्ध विरासत और डायर की टाइमलेस विरासत को एक साथ जोड़ता है."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

यह भी पढ़ें- रैंप वॉक करते हुए छलके Sonam Kapoor के आंसू, रोते हुए वायरल हुआ वीडियो

डायर ऑटम शो में हिस्सा लेने वाली पहली बॉलीवुड स्टार हैं सोनम

एक्ट्रेस की यह ड्रेस उनकी बहन रिया कपूर ने स्टाइल की थी. एक्ट्रेस के इन तस्वीरों के शेयर करने के बाद फैंस भी रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. लोग एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं. सोनम कपूर डायर के ब्रांड एंबेसडर के रूप में क्योटो पहुंची थी. यह शो क्योटो के टो-जी मंदिर में आयोजित किया गया था. यहां पर कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हुई थीं.  बता दें कि सोनम कपूर जापान में डायर ऑटम शो में हिस्सा लेने वाली एकमात्र बॉलीवुड स्टार बन गई हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Sonam Kapoor Looks Amazing at the Dior Autumn Show 2025 in Kyoto Japan see Photos
Short Title
Sonam Kapoor ने Dior Autumn Show 2025 अपनी सादगी से लूटी महफिल, वायरल हुई फोटो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sonam Kapoor
Caption

Sonam Kapoor

Date updated
Date published
Home Title

Sonam Kapoor ने Dior Autumn Show 2025 अपनी सादगी से लूटी महफिल, वायरल हुई फोटो

Word Count
463
Author Type
Author