डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) अपनी फिल्म 'गदर 2' की वजह से सुर्खियों में रहे. 22 साल बाद आई इस सीक्वल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर डाली थी. सनी ने अपने परिवार और फिल्म की पूरी टीम के साथ मिलकर 'गदर 2' का जश्न मनाया. वहीं, अब उनके पिता और इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल अपने 87 वर्षीय पिता को लेकर अमेरिका निकले हैं. बताया जा रहा है मामला उनकी सेहत और इलाज से जुड़ा हुआ है. हालांकि, इस बारे में देओल परिवार ने कुछ नहीं बताया है. इस खबर से धर्मेंद्र के फैंस चिंता में आ गए हैं.
सनी देओल ने कुछ दिनों पहले ही राजनीति छोड़कर एक्टिंग करियर पर फोकस करने का फैसला लिया है. वहीं, एक्टिंग के साथ- साथ अब वो अपने परिवार पर भी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल अपने 87 वर्षीय पिता धर्मेंद्र को इलाज के लिए अमेरिका लेकर निकले हैं, इस रिपोर्ट्स में बताया गया है कि धर्मेंद्र को उम्र संबंधी समस्याएं हो रही थीं, जिसके इलाज के लिए उन्होंने यूएस जाने का फैसला लिया और बेटे सनी दे साथ निकल गए.
ये भी पढ़ें- Dharmendra ने यूं सेलीब्रेट किया पहली पत्नी का जन्मदिन, वायरल हुई ये खूबसूरत तस्वीर
बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र और सनी देओल लगभग 15 से 20 दिनों तक यूएस में ही ठहरेंगे. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्र के हवाल से ये भी कहा गया है कि धर्मेंद्र ठीक हैं और फैंस को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. इस मामले में अभी तक देओल परिवार की ओर से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर शर्म से लाल हो गई थीं बेटी ईशा, पिता को लेकर कही बड़ी बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Sunny Deol Flies To America For Dharmendra Treatment: धर्मेंद्र के इलाज के लिए अमेरिका निकले सनी देओल
ठीक नहीं है 87 के Dharmendra की सेहत? Sunny Deol पिता के इलाज के लिए पहुंचे अमेरिका