गदर 2 की रिलीज के 2 साल बाद फिर से सनी देओल (Sunny Deol) बड़े पर्दे पर लौटे हैं. उनकी फिल्म जाट (Jaat) ने 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी और पहले दिन से ही फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. गोपीचंद मलिनेनी (Gopichand Malineni) के निर्देशन में बनी इस मूवी में जहां सनी देओल हीरो के रोल में थे, वहीं रणदीप हुड्डा ने विलेन का रोल कर लोगों का दिल जीत लिया है. हर कोई फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे है. कई लोगों ने तो उन्हें Hidden Gem भी कहा है.
जाट बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. एक्स पर फैंस इसे लेकर काफी पॉजिटिव रिएक्शन्स दे रहे हैं. सनी देओल के साथ ही रणदीप हुड्डा भी भी खूब तारीफें हो रही हैं. लोगों को उनका खूंखार रोल काफी पंसद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा 'रणदीप हुडा ने जाट में खलनायकी का लेवल ही बदल दिया. इतनी गंभीरता और तीव्रता किसी में नहीं देखी. वह जिस भी फ्रेम में है, उसका मालिक है. लीजेंड.'
RANDEEP HOODA ne Jaat mein villainy ka level hi badal diya!
— The Desi Feed (@TheDesiiFeed) April 12, 2025
Every dialogue, every stare = pure goosebumps!🔥🥳
Itna grittiness aur intensity kisi mein nahi dekha.
He owns every frame he's in. Legend stuff!#Jaat #RandeepHooda #SunnyDeol #JaatMovieReview pic.twitter.com/1M6v0WxTQ6
एक यूजर ने एक्टर को वन मैन शो बताया है. ऐसे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रणदीप ने लोगों का दिल जीत लिया है.
ONE MAN SHOW. #Jaat #RandeepHooda 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/6Cw4CUXA9c
— Namita Balyan (@NamitaBalyan) April 12, 2025
#JaatMovie is not just powerful but also clean — no जातिवाद angle, just pure patriotism!
— Dhanesh (@DkBoss26) April 12, 2025
Solid story, gripping screenplay, and a fiery comeback by #SunnyDeol & #RandeepHooda.
A must-watch for every true Indian!@iamsunnydeol #DeshBhakti #JaatMovieReview https://t.co/725j7xCJJS
ये भी पढ़ें: Jaat Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाई सनी देओल की 'जाट', कमाए इतने करोड़
खबर के मुताबिक इस फिल्म में विलेन राणा तुंगा का रोल निभाने के लिए रणदीप हुड्डा ने 5-7 करोड़ रुपये लिए हैं. उनके अलावा विनीत कुमार सिंह भी विलेन के रोल में हैं. जगपति बाबू ने भी अहम रोल निभाया है.
ये भी पढ़ें: Jaat Box Office Collection Day 1: सनी देओल की 'जाट' ने पहले दिन तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड, जानें ओपनिंग डे की कमाई
Jaat ने अब तक कर ली इतनी कमाई
जाट ने शनिवार को अच्छी कमाई की और दुनियाभर में 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में रविवार को ये कमाल कर सकती है. 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में सैयामी खेर, रेजिना कैसांद्रा और आयशा खान भी हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Randeep Hooda in Jaat
Sunny Deol से ज्यादा तो Jaat में इस एक्टर ने बटोरी लाइमलाइट, इंटरनेट पर भर भर कर हो रही तारीफ