माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने एक वक्त पर फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है और आज भी लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं. एक्ट्रेस को न केवल फैंस प्यार देते हैं, बल्कि बॉलीवुड सितारे भी उनके दीवाने हैं. लेकिन जब माधुरी ने 1999 में अपने करियर के पीक डॉ श्रीराम नेने (Shree Ram Nene) से शादी की थी. इस दौरान लाखों फैंस का दिल टूट गया था और बॉलीवुड में कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाले इस एक्टर का भी दिल बिखर गया था. यह एक्टर तब जोरों से रोया था, क्या आप पहचानते हैं कि यह एक्टर कौन है. चलिए जानते हैं इस बारे में. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं, कपूर खानदान के सबसे छोटे स्टार रणबीर कपूर की, जिन्हें माधुरी दीक्षित पर बहुत बड़ा क्रश था. रणबीर ने इंटरव्यू में माधुरी के लिए अपने प्यार का खुलकर इजहार किया था और उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि उनका पहली बार दिल तब टूटा था जब माधुरी ने डॉय नेने से शादी की थी. जब माधुरी ने शादी की थी, उस दौरान रणबीर महज 17 साल के थे. एक पुराने इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा था कि, '' पहली महिला जिससे मुझे प्यार हुआ था वह माधुरी दीक्षित थीं. पहली महिला जिसने मेरा दिल तोड़ा, वह माधुरी दीक्षित थीं, जब उनकी शादी हुई. इंटरव्यू में रणबीर ने कथित तौर पर यह स्वीकार किया था कि जब माधुरी ने शादी की थी तब वह जोर-जोर से रोए थे.

यह भी पढ़ें-इस स्टार क्रिकेटर के शादी करना चाहती थीं Madhuri Dixit, एक गलती से टूटा रिश्ता

रणबीर ने दी थी डायरेक्टर को रिश्वत

वहीं, सालों बाद रणबीर ने माधुरी के साथ एक फिल्म में काम किया. दरअसल, फिल्म ये जवानी है दीवानी के एक गाने घाघरा में दोनों ने स्क्रीन शेयर की. रणबीर ने कथित तौर पर अपने करीबी दोस्त और डायरेक्टर अयान मुखर्जी को एक सीक्वेंस के लिए रिश्वत दी थी. दरअसल, गाने के आखिर में रणबीर ने माधुरी के गालों पर किस किया था. घाघरा गाना सुपरहिट रहा.

यह भी पढ़ें- Madhuri Dixit संग इंटीमेट सीन के दौरान बेकाबू हो गया था ये एक्टर, काट लिए थे एक्ट्रेस के होंठ

जल्द इन फिल्मों में दिखेंगे रणबीर

सभी जानते हैं कि रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने माधुरी के साथ कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें से याराना, साहिबान और प्रेम ग्रंथ शामिल है. काम को लेकर बात करें तो रणबीर कपूर फिल्म रामायण पार्ट वन में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनके पास एनिमल पार्क और लव एंड वॉर भी है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
This Kapoor Cried Out Loud When Madhuri Dixit Got Married Later He Did a song With her Its Not Rishi Kapoor It is Ranbir Kapoor
Short Title
Madhuri Dixit की शादी से टूटा था कपूर खानदान के इस लाडले का दिल, फूट फूट कर रोया
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Madhuri Dixit, Ram Nene
Caption

Madhuri Dixit, Ram Nene

Date updated
Date published
Home Title

Madhuri Dixit की शादी से टूटा था कपूर खानदान के इस लाडले का दिल, फूट फूट कर रोया था एक्टर

Word Count
447
Author Type
Author