आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने बॉलीवुड और पाकिस्तान में खूब नाम कमाया है. इस एक्ट्रेस ने चार शादियां की, लेकिन आज भी अकेले जिंदगी बिता रही हैं. वहीं, इस हसीना के दो पति भारतीय हैं, जिसमें से एक फेमस सिंगर है. लेकिन एक वक्त पर उनके एक्स हसबैंड डिप्रेशन में चले गए थे, जिसके कारण उनका वजन बढ़ गया था. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी फिल्म और टीवी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार की. 5 दिसंबर 1962 को क्वेटा बलूचिस्तान, पाकिस्तान में जन्मी जेबा बख्तियार एक एक्ट्रेस प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं.  जेबा ने 1988 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने शो अनारकली से काम शुरू किया और इसके लिए उन्हें खूब सराहा गया.  इसके बाद वह 1991 में बॉलीवुड फिल्म हिना में नजर आईं. इस फिल्म ने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दिलाई. इसके बाद वह मोहब्बत की आरजू, स्टंटमैन, जय विक्रांता, मुकदमा जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आई. हालांकि हिना के बाद वह किसी और बॉलीवुड फिल्म में सफल नहीं हो पाई.

यह भी पढ़ें- 'हिना' फेम एक्ट्रेस ने बयां किया Adnan Sami से तलाक का दर्द, बोलीं 'मैं दिमागी संतुलन खो चुकी थी'

जेबा ने की चार शादियां

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो उन्होंने चार शादियां की है. एक्ट्रेस ने सबसे पहले सलमान गलियानी से 1985 को शादी की थी. उसके बाद उनसे तलाक के बाद भारतीय एक्टर जावेद जाफरी से शादी की. लेकिन दोनों का रिश्ता भी टिक नहीं पाया और शादी के एक साल बाद ही तलाक हो गया. इसके बाद एक्ट्रेस ने सिंगर अदनान सामी से 1993 में शादी की थी, लेकिन कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया. कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम अजान सामी खान है. इसके बाद उन्होंने चौथी शादी 2008 में सोहेल लगारी से की. हालांकि चार शादियों के बाद भी इस उम्र में जेबा अकेले जिंदगी बिता रही हैं.

यह भी पढ़ें- हिंदी फिल्मों में जलवा बिखेर चुकी हैं ये 8 पाकिस्तानी हसीनाएं

जेबा संग तलाक के बाद अदनान का हुआ था बुरा हाल

वहीं, एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड यानी सिंगर अदनान सामी को लेकर बात करें तो जेबा से अलग होने के बाद वह डिप्रेशन में आ गए थे. उस दौरान उनका वजन काफी बढ़ गया था.सिंगर 230 किलोग्राम के हो गए थे. गलत खान पान और लगातार परेशान होने के कारण उनकी हेल्थ पर गहरा असर पड़ा था. हालांकि बाद में सही डाइट से उन्होंने अपने वजन को कम किया और जेबा से तलाक के बाद उन्होंने 2001 में सबा गलादरी से शादी की और उनके 2003 में तलाक हो गया. वहीं, तलाक के बाद उन्होंने 2010 में रोया सामी खान से शादी की.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
This pakistani Actress Married Four times But Still Alone Her Ex Husband Gain Weight After get Depressed Is Zeba Bakhtiar
Short Title
चार शादी लेकिन आज भी तन्हा है ये एक्ट्रेस, अलगाव से दुखी एक्स हसबैंड ने डिप्रेशन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistani Actress
Caption

Pakistani Actress

Date updated
Date published
Home Title

चार शादी लेकिन आज भी तन्हा है ये एक्ट्रेस, अलगाव से दुखी एक्स हसबैंड ने डिप्रेशन में बढ़ा लिया था वेट

Word Count
466
Author Type
Author