रेखा (Rekha) बॉलीवुड की सदाबहार हसीना हैं. उन्होंने कई सालों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है और कई शानदार फिल्मों में काम किया है. इस बीच रेखा का नाम कई बड़े एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है. एक समय था जब अमिताभ (Amitabh Bachchan) और रेखा बॉलीवुड के स्टार कपल माने जाते थे. इनके प्यार के किस्से आज भी खूब मशहूर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा की जिंदगी में एक और सुपरस्टार था, जिससे वह बेहद प्यार करती थीं? हालांकि इस एक्टर के लिए रेखा महज एक टाइम पास थीं. आइये जानते हैं इस बारे में. 

दरअसल, हम जिस सुपरस्टार के बारे में बात कर रहे हैं वह जितेंद्र हैं, जिन्हें ऑन स्क्रीन रेखा के साथ खूब पसंद किया जाता था. रेखा और जितेंद्र ने अपने करियर के दौरान एक के बाद एक कई सफल फिल्में की, जिसमें से कई बड़ी हिट रहीं, जैसे मांग भरो सजना, एक ही भूल, अपने अपने और जुदाई शामिल है. इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान ही रेखा और जितेंद्र की दोस्ती प्यार में बदल गई. रेखा ने अकेले जितेंद्र के साथ 39 फिल्मों में काम किया था.

यह भी पढ़ें- रेखा या जया बच्चन, कौन है ज्यादा अमीर?

जितेंद्र ने रेखा को कहा था 'टाइम पास'

रेखा जितेंद्र को अपना सब कुछ मानती थीं. कहा जाता है कि वो एक्टर के प्यार में आगे की सोचने लगी थीं, लेकिन जितेंद्र के साथ ऐसा नहीं था. वो रिलेशनशिप को लेकर ज्यादा सीरियस नहीं थे. इसी वजह से रेखा का दिल टूट गया था. रेखा और जितेंद्र का रिश्ता एक घटना की वजह से टूट गया था. दरअसल, एक बार जीतेंद्र ने एक जूनियर आर्टिस्ट के सामने कहा था कि रेखा उनके लिए बस एक टाइम पास है.

कहा जाता है कि रेखा ने जितेंद्र की ये बातें सुन ली थी, जिससे उनका दिल टूट गया था. रेखा मेकअप रूम में बैठकर काफी देर तक रोती रहीं. एक्ट्रेस ने सेट पर ही बड़ा फैसला लिया और उन्होंने जितेंद्र के साथ रिश्ता खत्म कर लिया और वह फिर आगे बढ़ गई. इन सभी बातों का जिक्र यासिर उस्मान ने अपनी किताब रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी में किया है.

यह भी पढ़ें- रेखा और जया थी कभी पक्की दोस्त, एक कार में अमिताभ संग मुंबई में थीं घूमती

अमिताभ संग जुड़ा रेखा का नाम

जितेंद्र के अलावा रेखा की अन्य लव स्टोरी की बात करें तो अमिताभ बच्चन की उनकी लाइफ में खास जगह है. दोनों के प्यार के चर्चे उस दौरान खूब रहे हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. हालांकि उनका रिश्ता कभी इसलिए पूरा नहीं हो पाया क्योंकि अमिताभ पहले से जया बच्चन के साथ शादी शुदा थे. वहीं बाद में रेखा ने भी मुकेश अग्रवाल संग शादी कर ली थी. लेकिन 1999 में मुकेश ने खुदकुशी कर ली थी. 

बॉलीवुड पार्टीज में नजर आती हैं रेखा

रेखा ने 1966 में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने बॉलीवुड में आने से पहले साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया और पॉपुलैरिटी मिली. उन्होंने बॉलीवुड में तमाम शानदार फिल्मों में किया. आपको बता दें कि रेखा इन दिनों अकेले ही अपनी लाइफ जी रही हैं. 70 साल की हो चुकीं एक्ट्रेस आज भी अपनी खूबसूरती के कारण सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. उन्होंने अक्सर ही बॉलीवुड पार्टीज और अवॉर्ड शोज में देखा जाता है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
This Superstar was Rekhas Boyfriend Actress Brokeup With him After he call her a time pass actor name is Jeetendra
Short Title
Rekha का बॉयफ्रेंड था ये बॉलीवुड एक्टर, डेटिंग के दौरान एक्ट्रेस को कहा था 'टाइम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rekha रेखा
Caption

Rekha रेखा 

Date updated
Date published
Home Title

Rekha का बॉयफ्रेंड था ये बॉलीवुड एक्टर, डेटिंग के दौरान एक्ट्रेस को कहा था 'टाइम पास'
 

Word Count
575
Author Type
Author