प्लेबैक सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. बीते दिनों सिंगर का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक महिला फैन को किस करते हुए नजर आ रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था और इसको लेकर विवाद छिड़ गया था. हालांकि अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फिल्म पिंटू की पप्पी (Pintu Ki Pappi) के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे हुए हैं और इस दौरान वह कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ( Ganesh Acharya) के साथ नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्माण गणेश आचार्य की पत्नी विधि आचार्य (Vidhi Acharya) ने किया है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मीडिया से बात करते हुए सिंगर ने कहा, '' क्या टाइटल रखा है इन्होंने, पिंटू की पप्पी. टाइटल तो आपको चेंज कर देना चाहिए. पप्पी तो ठीक है पर उदित की पप्पी तो नहीं है ना? ये भी एक इत्तेफाक है कि अभी ये रिलीज होना था. वैसे 2 साल पहले का वीडियो है वो ऑस्ट्रेलिया का, जो आप देख रहे हैं अभी.
यह भी पढ़ें- 'हम शरीफ लोग हैं', Udit Narayan ने फीमेल फैन को किस करने पर तोड़ी चुप्पी
महिला फैन को किस करने पर छिड़ा था विवाद
आपको बता दें कि पिछले महीने उदित नारायण ने एक विवाद खड़ा कर दिया था. दरअसल, जब सिंगर मोहरा फिल्म का गाना टिप टिप बरसा पानी गा रहे थे. उस दौरान एक महिला फैन उनके पास आई और उसने सेल्फी लेने के दौरान सिंगर के गाल पर किस कर लिया. उसके बाद उदित ने उसके होठों पर किस कर लिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद उदित के बर्ताव की लोगों ने जमकर आलोचना की थी.
यह भी पढ़ें- Udit Narayan ने लाइव शो में किया फीमेल फैन को किस, हैरान कर देगा वीडियो
वायरल वीडियो पर उदित ने दी थी सफाई
वहीं, वायरल वीडियो पर रिएक्ट करते हुए उदित ने एचटी सिटी से कहा, '' फैंस इतने दीवाने होते हैं ना, हम लोग ऐसे नहीं है, हम सभ्य लोग हैं. कुछ लोग इसे बढ़ावा देते हैं और इसके जरिए से अपना प्यार दिखाते हैं. उड़ाके क्या करना है अब इस चीज को? भीड़ में बहुत सारे लोग हैं और हमारे बॉडीगार्ड भी मौजूद हैं, लेकिन फैंस को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, इसलिए कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई किस करता है.ये दीवानगी होती है.
उन्होंने आगे कहा, '' मेरे परिवार की इमेज ऐसी है कि हर कोई चाहता है कि कोई विवाद हो. मैं 46 साल से बॉलीवुड में हूं, मेरी इमेज ऐसी नहीं रही है. वाकई में जब मैं देखता हूं कि मेरे फैंस मुझ पर कितना प्यार बरसाते हैं, तो मैं अपने हाथ जोड़ लेता हूं, स्टेज पर मैं झुक जाता हूं. यह सोचकर कि फिर आज का यह वक्त लौट के आए न आए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Udit Narayan
Udit Narayan ने अपने किसिंग विवाद पर ली चुटकी, कह डाली हैरान करने वाली बात