हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा फिल्म छावा (Chhaava) इस साल की मोस्ट अवेटेड हिंदी मूवी में से एक है. इसमें विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अहम रोल में नजर आए हैं और उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. वहीं, फिल्म में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ने मुगल राजा औरंगजेब का रोल अदा किया है. छावा के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने खुलासा किया कि उन्होंने ऑन स्क्रीन राइवलरी को बढ़ाने के लिए फिल्म के सेट पर अक्षय से बात नहीं की. 

विक्की ने शेयर किया कि वह अक्षय से पहली बार तभी मिले थे जब उन्होंने फिल्म में अपने मोस्ट अवेटेड फेस-ऑफ सीक्वेंस को एक साथ शूट किया था. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए, विक्की ने कहा, '' जब हम उस सीन की शूटिंग कर रहे थे, तो हमने कोई गुड मॉर्निंग, गुड बाय या हैलो नहीं किया था. वह औरंगजेब थे और मैं छत्रपति संभाजी महाराज था और अक्षय खन्ना के साथ विक्की कौशल के रूप में कोई बातचीत नहीं थी.

यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal की फिल्म Chhaava में होंगे कई बदलाव, विरोध के चलते हटाए जाएंगे ये सींस

कुछ ऐसा होगा संभाजी और औरंगजेब का सीन

सीन की अहमियत को समझाते हुए विक्की ने कहा, '' छत्रपति संभाजी महाराज को ढूंढने और उन्हें पाने में औरंगजेब को नौ साल लग गए. इसलिए फिल्म के ज्यादा हिस्से में वह उन्हें ढूंढते हुए नजर आएंगे. साथ में कुछ पल हैं, लेकिन उनके एक दूसरे से मिलने के लिए कोशिश के बारे में है और यह आपको उस आमना-सामना के होने के इंतजार करने पर मजबूर कर देगा.

यह भी पढ़ें- Chhaava विवाद पर Vicky Kaushal ने तोड़ी चुप्पी, लेजिम सीक्वेंस पर कही ये बात

कैसा होगा औरंगजेब का किरदार

इस बीच छावा में अक्षय खन्ना के औरंगजेब रोल के बारे में पूछा गया तो डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने कहा, ''जिस तरह से उन्होंने औरंगजेब का रोल किया है, वह आपको डरा देगा. वह बहुत कम बात करते हैं, लेकिन अपनी आंखों से बहुत कुछ कह जाते हैं. इस बीच डायरेक्टर ने ये भी बताया कि फिल्म के लिए अक्षय को मनाने के लिए उनके अलीबाग वाले घर तक गए थे. डायरेक्टर ने कहा, '' वह अच्छे इंसान हैं. हालांकि वह कुछ ही प्रोजेक्ट करते हैं, लेकिन जो भी करते हैं पूरे दिल से करते हैं.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म को लेकर बात करें, तो इसमें विक्की कौशल और अक्षय खन्ना के अलावा संभाजी की पत्नी महारानी येसुबाई के रोल में रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Vicky Kaushal Akshaye Khanna Did Not Talk to Each Other On Chhaava Film Set Know Reason
Short Title
Chhaava के सेट पर Vicky Kaushal-Akshaye Khanna नहीं करते थे एक दूसरे से बात, जान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vicky Kaushal, Akshaye Khanna In Chhaava
Caption

Vicky Kaushal, Akshaye Khanna In Chhaava

Date updated
Date published
Home Title

Chhaava के सेट पर Vicky Kaushal-Akshaye Khanna नहीं करते थे एक दूसरे से बात, जानें वजह

Word Count
455
Author Type
Author