Chhaava: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म छावा (Chhaava) 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आए हैं और एक्ट्रेस रश्मिका उनकी पत्नी महारानी येसुबाई के किरदार में दिखाई दी हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ने मुगल सम्राट औरंगजेब का रोल किया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है. इस मूवी ने 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. वहीं, दो महीने बाद मूवी अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. हालांकि फैंस इसको लेकर काफी नाराज है. तो चलिए जानते हैं इसके पीछे क्या वजह है.
दरअसल, लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी छावा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी हैं. हालांकि फिल्म को फिलहाल सिर्फ हिंदी में रिलीज किया है. जबकि इसे थिएटर्स में हिंदी के अलावा तेलुगु में भी रिलीज किया गया था. लेकिन ओटीटी पर तेलुगु भाषा में स्ट्रीम न होने के कारण तेलुगु के दर्शक काफी नाराज हैं. दर्शकों का मानना था कि जिस तरह से छावा को सिनेमाघरों में हिंदी और तेलुगु में रिलीज किया गया था, उसी तरह से इसे ओटीटी पर देख सकेंगे,लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal ने रिजेक्ट की थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, बाद में हुआ पछतावा, सीक्वल ने कमाए थे 800 करोड़
तेलुगु दर्शक हुए नाराज
फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर जब प्रोडक्शन हाउस ने पोस्ट शेयर किया तो दर्शकों ने इसपर नाराजगी जाहिर की. तेलुगु दर्शकों ने इसे अपनी भाषा में रिलीज करने की मांग की. एक यूजर ने लिखा, '' हमें तेलुगु वर्जन चाहिए. दूसरे ने लिखा, '' तेलुगु कहा है. तेलुगु डब्ड कब रिलीज होगी. वहीं, कुछ फैंस का कहना है कि उन्हें फिल्म नेटफ्लिक्स पर दिख रही हैं. एक फैन ने कहा, '' नेटफ्लिक्स से हटा दी क्या. दूसरे ने लिखा, '' नेटफ्लिक्स पर दिख नहीं रही फिल्म.
यह भी पढ़ें- इधर बॉक्स ऑफिस पर Vicky Kaushal की Chhaava का धमाल, उधर मेकर्स को मिली 100 करोड़ मानहानि की धमकी
फिल्म ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन
छावा को लेकर बात करें तो 130 करोड़ के बजट में बनी छावा ने भारत में 600 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, फिल्म ने दुनिया भर में 789.65 करोड़ की कमाई की. फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका और अक्षय खन्ना के अलावा विनीत कुमार, आशुतोष राणा, डायना पेंटी नजर आई हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Chhaava
Chhaava आ तो गई है Netflix पर लेकिन दर्शक फिर भी हैं नाराज, वजह बनी है...