Naomika Saran: सोमवार रात मैडॉक फिल्म्स के 20 साल होने पर एक शानदार पार्टी रखी गई थी. इस मौके पर तमाम बॉलीवुड सितारे पहुंचे थे. यहां पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), श्रद्धा कपूर (shraddha Kapoor) , निम्रत कौर (Nimrat Kaur) , डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) भी नजर आईं. हालांकि डिंपल कपाड़िया के साथ एक ऐसा शख्स भी था, जो पपराजी के कैमरे में कैद हुआ और उसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर उसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, डिंपल कपाड़िया के साथ उनकी नातिन नाओमिका सरन (Naomika Saran) नजर आईं. जहां वह ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. तो चलिए जानते हैं कौन है नाओमिका सरन. 

18 साल की नाओमिका सरन बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और मशहूर एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की पोती है. वह पूर्व एक्ट्रेस रिंकी खन्ना और बिजनेसमैन समीर सरन की बेटी हैं. नाओमिका ट्विंकल खन्ना और एक्टर अक्षय कुमार की रिश्ते में भतीजी लगती हैं.

यह भी पढ़ें- क्यों राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया को संपत्ति में नहीं दी थी फूटी कौड़ी! फिर किसके नाम की वसीयत

फिल्मी परिवार से है नाओमिका

नाओमिका सरन अपने खन्ना और कपाड़िया परिवार की एक्टिंग की विरासत को आगे ले जाती दिख रही हैं. दरअसल, राजेश खन्ना बॉलीवुड के बहुत बड़े स्टार हुआ करते थे और डिंपल भी अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए फेमस थीं. नाओमिका की मां रिंकी और मौसी ट्विंकल खन्ना दोनों फिल्मों में खास कामयाब नहीं हो पाई. हालांकि उनके चाचा और एक्टर अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं.

यह भी पढ़ें- डेब्यू फिल्म से स्टार बनी ये एक्ट्रेस, खुद से 15 साल बड़े एक्टर से की शादी, पति की संपत्ति से नहीं मिला एक रुपया

जानें नाओमिका के बारे में

नाओमिका के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई से पूरी की है और उसके बाद उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज में एडमिशन लिया. वह इन दिनों न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ द आर्ट्स में अपनी शिक्षा हासिल कर रही हैं, जो कि एक्टिंग, फिल्म मेकिंग और परफॉर्मिंग आर्ट्स के लिए जाना जाता है. नाओमिका के इंस्टाग्राम पर 13K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा वह कई बार अक्षय कुमार के बेटे यानी कि अपने चचेरे भाई आरव भाटिया के साथ भी नाओमिका अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Who Is Naomika Saran Dimple Kapadia Granddaughter Know About Her Education And Glamorous Life
Short Title
कौन है Naomika Saran? जानिए डिंपल कपाड़िया की ग्लैमरस नातिन के बारे में
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Naomika Saran, Dimple Kapadia
Caption

Naomika Saran, Dimple Kapadia

Date updated
Date published
Home Title

कौन है Naomika Saran? जानिए डिंपल कपाड़िया की ग्लैमरस नातिन के बारे में
 

Word Count
418
Author Type
Author