South actors travel habits: अपनी वैश्विक पहचान और RRR के लिए ऑस्कर जीतने के बाद भी एक्टर रामचरण दुनिया में कहीं भी हों पर दिन में एक बार भारतीय भोजन का स्वाद लेना नहीं भूलते. एक्टर की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने मासूम मिनवाला के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में ये बात कही.
उपासना ने बताया कि हम दुनिया में कहीं भी हों पर मेरे पति को भारतीय खाना ही पसंद आता है. हमारे खाने में एक भारतीय मील जरूर होती है. हम अच्छे रेस्तरां ढूंढ़ने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन कुछ फूड ऐसे होते हैं जो घर के ही बने हुए अच्छे लगते हैं. मेरी सास ने समस्या का भी हल निकाल लिया था उन्होंने पसंद के खाने का एक रेडी मिक्श्चर तैयार कर लिया. हम जहां भी जाते हैं अपने साथ एक प्रेशर कुकर रखते हैं. ताकि जहां भी घर का खाना खाने का मूड हो तुरंत उस प्रेशर कुकर में जो रेडी मिक्श्चर हमारे पास है उसे पका लिया जाए. इस तरह हमारा घर का खाना तैयार हो जाता है.
प्रेशर कुकर अपने साथ क्यों ले जाते हैं एक्टर
उपासना और उनकी टीम ने होटल में प्रेशर कुकर से कैसे खाना बनाते हैं, इसके बारे में टेक्निक समझाई. उपासना बताती हैं कि हम इलेक्ट्रिक कुकर को बाथरूम में रखते हैं. उसे शावर के नीचे रखते हैं ताकि फायर अलार्म न बज जाए. इस तरह उनका घर का खाना तैयार हो जाता है. एक्टर राम चरण की पत्नी ही नहीं बल्कि उनकी मां सुरेखा कोनिडेला भी इस तरह की टेक्निक को अपनाती हैं. सुरेखा एक्टर चिरंजीवी की पत्नी हैं. सुरेखा ने इस तरीके को ईजाद किया था और अब सास-बहू दोनों ने इस तरीके को अपना लिया है. सास-बहू की ये तरकीब अब 'अथम्मा की किचन' के नाम से जानी जाती है.
महिलाओं को सशक्त करने की कोशिश
उपासना बताती हैं कि अथम्मा की किचन एक पर्सनल प्रोजेक्ट है, लेकिन अब ये बड़े स्तर पर प्रभाव डाल रहा है. वो (सास) जो करती हैं वह अपने परिवार की खुशी के लिए करती हैं. अब यह खुशी अन्य परिवारों तक भी पहुंच रही है. लोगों को खाना खिलाना उन्हें बेहद खुशी देती है. उपासना के मुताबिक, इस वेंचर से स्थानीय महिलाएं और महिला किसानों को सपोर्ट मिलेगा. इस वेंचर के जरिए उन्हें एक प्लेटफॉर्म मिलेगा.
यह भी पढ़ें - Virat Kohli की बायोपिक में नजर आएंगे Ram Charan? बोले 'हम एक जैसे दिखते हैं'
बता दें, गेम चेंजर की सफलता के बाद एक्टर रामचरण 'पेड्डी' के लिए काम कर रहे हैं. इस फिल्म में रामचरण के साथ ज्वाह्नवी कपूर नजर आएंगी. 'पेड्डी' की शुरुआती झलकियों ने फैंस में उत्साह का डोज भर दिया है. फैंस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

विदेश जाने पर अपने साथ प्रेशर कुकर क्यों रखते हैं चिरंजीवी और रामचरण, वजह जानकर चौंक जाएंगे