डीएनए हिंदी: रविवार को गुजरात के गांधीनगर में 69वां फिल्मफेयर अवॉर्ड(69th Filmfare Awards 2024) का दूसरा दिन था. इस मौके पर तमाम बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी. वहीं, बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेस भी इस मौके पर पहुंची हुई थीं और सभी बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आई थीं. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए एक्ट्रेस आलिया भट्ट(Alia Bhatt), मृणाल ठाकुर(Mrunal Thakur), तृप्ति डिमरी(Tripti Dimri), तेजस्वी प्रकाश(Tejasswi Prakash) पहुंचे थे.
Slide Photos
Image
Caption
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए आलिया भट्ट एक दम स्टाइलिश अंदाज में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने इस दौरान बेहद हटके आउटफिट पहना था, जो उनके ऊपर बेहद खूबसूरत लग रहा था. इसके साथ ही उन्होंने हल्का मेकअप किया हुआ था. आपको बता दें कि एक्ट्रेस को फिल्म रॉकी और रानी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.
Image
Caption
इस अवॉर्ड शो में जरीन खान भी पहुंची थी. उन्होंने ब्लैक कलर का गाउन पहना था और हल्का मेकअप किया था. एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा था. वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
Image
Caption
एनिमल फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने सिल्वर और ब्लैक कलर का लॉन्ग गाउन पहना था, जो उनपर बहुत प्यारा लग रहा था. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप के साथ बालों को खुला रखा था.
Image
Caption
एक्ट्रेस परवरिश के सेट पर वापस चली गई और उसके बाद उन्होंने एक्टिंग शुरू की. एक्ट्रेस ने कहा, '' फिर मैं वापस गई और पूरे सेट पर एक सुपीरियर लुक दिया. मुझे नहीं पता कि यह कैसे करना है, आप मुझे मजबूर नहीं कर सकते. कमल अपनी लाइफ के आखिर तक मुझसे नफरत करता रहा. मैं भी उससे उतनी ही नफरत करती थी. यह फिल्मों में मेरे साथ हुई सबसे अपमानजनक बात थी. यह भयानक था.
Image
Caption
अवॉर्ड शो में तेजस्वी प्रकाश ग्रे कलर की वन शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में नजर आई थीं, जिसमें वह हमेशा की तरह कहर ढा रही थीं.
Image
Caption
वहीं, एक्ट्रेस करीना कपूर खान नवाबी अंदाज में फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए पहुंची थी. उन्होंने रेड कलर की साड़ी पहनी थी और बालों का जूड़ा बनाया हुआ था. एक्ट्रेस हमेशा की तरह अपने इस अंदाज से फैंस का दिल जीतते हुए नजर आई हैं.
Image
Caption
अवनीत कौर फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए ब्लैक गाउन में अपनी सिजलिंग अदाओं से लोगों को दीवाना बनाते हुए दिखाई दी हैं. एक्ट्रेस इस ऑफ शोल्डर गाउन में बला की खूबसूरत दिख रही थीं.
Image
Caption
हाय नन्ना स्टारर मृणाल ठाकुर भी फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आई हैं. उन्होंने व्हाइट और पर्पल एंब्रॉयडरी वाला खूबसूरत स्टाइलिश ड्रेस पहनी थी और बालों को खुला रखा था. एक्ट्रेस इस लुक में कहर ढा रही थीं.