बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे आउटसाइडर्स आए हैं, जिन्होंने अपने काम के दम पर नाम बनाया है. आज हम ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने आर्थिक तंगी से जूझते हुए एक्टिंग को अपना करियर और उन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते पर खूब नाम कमाया है. यह एक्टर एक वक्त पर विदेशों में टैक्सी चलाता था और वेटर का भी काम कर चुका है. यहां तक कि उन्हें अपनी प्रॉपर्टी भी बेचनी पड़ी थी.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वह है रणदीप हुड्डा. जो कि सलमान खान, अजय देवगन, आलिया भट्ट, क्रिस हेम्सवर्थ जैसे एक्टर्स संग काम कर चुके हैं.
Image
Caption
रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड में सफलता पाने से पहले काफी स्ट्रगल किया था. हरियाणा में जन्मे रणदीप के पिता एक मेडिकल सर्जन हैं और उनकी मां सामाजिक कार्यकर्ता हैं. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वे उच्च शिक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न गए थे. जहां पर वह कथित तौर पर कैब चलाते थे और एक चाइनीज रेस्टोरेंट में वेटर के तौर पर काम किया करते थे.
Image
Caption
दिल्ली लौटने के बाद रणदीप ने मॉडल के तौर पर काम किया और मीरा नायर ने उन्हें मॉनसून वेडिंग में अपनी पहली फिल्म के लिए कॉन्टेक्ट किया. यह फिल्म क्रिटिकली और कमर्शियली सफल रही, लेकिन रणदीप को दूसरी फिल्म मिलने में समय लगा. दूसरी फिल्म के लिए उन्हें चार सालों तक का इंतजार करना पड़ा. आखिरकार उन्होंने वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई, साहेब बीवी और गैंगस्टर, मर्डर 3, हाईवे, किकम सुल्तान, सरबजीत जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया.
Image
Caption
एक्टर की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो उनका 2004 से 2006 तक मिस यूनिवर्स रह चुकी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन संग अफेयर रहा. दोनों का रिलेशनशिप महज दो सालों तक चला और उसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया. एक्टर ने 29 नवंबर 2023 को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में लिन लैशराम संग शादी की.
Image
Caption
काम को लेकर बात करें तो इन दिनों रणदीप हुड्डा 10 अप्रैल को रिलीज फिल्म जाट में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में वह विलेन के रोल में नजर आए हैं. फिल्म में उनके साथ लीड रोल में सनी देओल है. मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. इसने अभी तक भारत में 65 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.