फिल्म निर्माता, निर्देशक और कोरियोग्राफर अहमद खान (Ahmed Khan) अपनी एक्शन पैक्ड फिल्मों के लिए मशहूर हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ओम: द बैटल विदन (Om - The Battle Within) का ट्रेलर रिलीज हुआ. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) नजर आने वाले हैं. ऐसे में एक और खबर सुर्खियां बटोर रही है कि अहमद खान ने जी स्टूडियो (Zee Studios) के साथ एक और फिल्म के लिए हाथ मिलाया है. ये भी एक एक्शन फिल्म होगी जिसमें 80 के दशक के 4 सुपर स्टार को एक साथ परदे पर एक्शन करते हुए दिखाया जाएगा.
तो चलिए जानते हैं फिल्म में कौन से सुपरस्टार होंगे कास्ट:
Slide Photos
Image
Caption
'पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमद खान की इस फिल्म में सनी देओल नजर आने वाले हैं. फिल्म एक महीने के अंदर एक बड़े शेड्यूल के साथ फ्लोर पर जाने वाली है. बता दें कि इस साल सनी देओल की दो फिल्में रिलीज हो सकती हैं. अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 और डायरेक्टर आर. बाल्की (R. Balki) की आने वाली फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ में सनी देओल नजर आने वाले हैं.
Image
Caption
दरअसल, जैकी ने मुंबई की तीन बत्ती में अपना बचपन गुजारा. जैकी की पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए उनकी मां ने लोगों के घरों में बर्तन भी साफ किए. उन्होंने अपनी 11वीं क्लास पूरी करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने मूंगफली बेचकर अपना गुजारा चलाया. इसके बाद उन्होंने ट्रैवल एजेंसी में काम किया, जहां उन्हें एडवर्टाइजमेंट का ऑफर मिला. उन्होंने परफ्यूम एडवर्टाइमेंट में काम शुरू किया.
Image
Caption
फिल्मी दुनिया में मिथुन चक्रवर्ती एक जाना माना नाम हैं. फिलहाल कुछ दिन से उनकी तबियत कुछ ठीक नहीं चल रही है. वो पिछले महीने बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. हालांकि अब उनकी सेहत ठीक है और वो अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर पर आराम कर रहे हैं. जल्द वो ठीक होकर पर्द पर नजर आएंगे.
Image
Caption
संजय दत्त हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में नजर आए थे. फिल्म में संजय के अलावा अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और सोनू सूड लीड रोल में थे. इसके अलावा वो फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में भी अहम रोल में थे. संजय दत्त अब जल्द ही फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर और वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे. इसके साथ ही उनके पास पाइपलाइन में रवीना टंडन के साथ फिल्म घुड़चड़ी भी है.
Image
Caption
अहमद खान की इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी विवेक सिंह चौहान को सौंपी गई है. अहमद का मानना है कि 80 के दशक के ये स्टार्स लोगों के बीच एक्शन इमेज के लिए जाने जाते हैं. इन चारों को एक फिल्म में लाना ऐतहासिक होगा.