अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म केसरी 2 (Kesari Chapter 2) के प्रमोशन में व्यस्त हैं. केसरी 2 जलियांवाला बाग में हुईं लोगों की हत्याओं के बारे में है. फिल्म में अनन्या पांडे भी नजर आने वाली हैं. फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं, केसरी 2 से पहले भी अक्षय कुमार कई रियल लाइफ स्टोरी पर बनी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं, अक्षय कुमार की पांच में से 2 रियल लाइफ स्टोरी पर बनी फिल्में फ्लॉप रही थीं.
Slide Photos
Image
Caption
सबसे पहले हम बात करेंगे 2019 की मूवी केसरी के बारे में. जिसका डायरेक्शन अनुराग सिंह ने किया था. फिल्म में अक्षय कुमार अहम रोल में नजर आए थे. यह मूवी 1897 के सारागढ़ी वॉर के बारे में है. जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख सैनिकों की कहानी दिखाई है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.
Image
Caption
2025 की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शुमार स्काई फोर्स भी रियल लाइफ स्टोरी पर बनी है. स्काई फोर्स 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारतीय वायु सेना के पहले हवाई हमले से इंस्पायर है. फ़िल्म में स्क्वाड्रन लीडर अज्जमदा बी देवय्या की कहानी भी दिखाई गई है, जिन्हें उनकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था. फिल्म हिट साबित हुई थी.
Image
Caption
साल 2018 की अक्षय कुमार की फिल्म पैड मैन भी रियल स्टोरी पर आधारित है. यह फिल्म तमिलनाडु के कोयंबटूर के एक सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी अरुणाचलम मुरुगनंथम के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए कम कीमत वाले सैनिटरी पैड बनाए. हालांकि फिल्म को खास पसंद नहीं किया गया था
Image
Caption
साल 2016 की फिल्म रुस्तम भी रियल लाइफ स्टोरी पर बनी है. यह फिल्म के.एम नानावटी वर्सेस महाराष्ट्र स्टेट कोर्ट मामले पर आधारित है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी.
Image
Caption
अक्षय कुमार की 2023 की फिल्म मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू भी रियल लाइफ स्टोरी पर बनी है. यह मूवी 1989 में रानीगंज कोलफील्ड्स के ढहने के दौरान बाढ़ग्रस्त कोयला खदान में फंसे 65 मजदूरों को बचाने के लिए चलाए गए एक मिशन के बारे में है. फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाई है, जो एक खान इंजीनियर है जिसने बचाव अभियान में अहम भूमिका अदा की. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.