आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि साउथ से लेकर बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई है और वह 1800 करोड़ की हिट फिल्म भी दे चुकी हैं. इसके साथ ही उनका नाम विराट कोहली संग भी जुड़ चुका है.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की. तमन्ना आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 21 दिसंबर 1989 को मुंबई में हुआ था. एक्ट्रेस के परिवार में उनके पिता, मां और एक भाई है. उन्होंने मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल से पढ़ाई की थी. इसके बाद 13 साल की उम्र में ही उन्होंने एक्टिंग सीखना शुरू कर दिया और पृथ्वीराज थिएटर ज्वाइन किया था.
Image
Caption
तमन्ना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में आया म्यूजिक एल्बम लफ्जों में से की थी. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग डेब्यू हिंदी फिल्म चांद सा रौशन चेहरा से की. हालांकि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म श्री और तमिल फिल्म केड़ी में काम किया. उसके बाद तमन्ना वियाबारी, हैप्पी डेज, काल्लौरी, कालीडासू, रेडी, बद्रीनाथ, बाहुबली 2, स्त्री 2, जैसी फिल्मों में काम किया.
Image
Caption
बता दें कि तमन्ना 1800 करोड़ की हिट फिल्म का हिस्सा रह चुकी हैं. दरअसल, बाहुबली 2 द कंक्लूजन साल 2017 की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी. इस फिल्म ने दुनिया भर में 1,810.60 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म में तमन्ना के साथ प्रभास, अनुष्का शेट्टी अहम रोल में नजर आई थीं.
Image
Caption
तमन्ना भाटिया की बॉलीवुड में पहली फिल्म चांद सा रोशन चेहरा था जो 2005 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वो कई हिंदी फिल्मों में दिखीं. एक्ट्रेस को स्त्री 2 में देखा गया और उनका गाना आज की रात काफी चर्चा में रहा. खबरों की मानें तो वो एक फिल्म के लिए चार से पांच करोड़ रुपये की फीस लेती हैं.
Image
Caption
वहीं, इन दिनों तमन्ना भाटिया एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं और अक्सर ही दोनों एक दूसरे के बारे में खुलकर बात करते हुए नजर आते हैं. कपल की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 के सेट पर हुई थी.