ममता कुलकर्णी हाल ही में फेमस शो आप की अदालत में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने कई बड़े सवालों का जवाब दिया. इसमें उनके विवादित फोटोशूट से लेकर महामंडलेश्वर की उपाधि से हटाए जाने वाले सवाल शामिल हैं.
Image
Caption
ममता ने इस इंटरव्यू में कहा 'मैं तब नौवीं कक्षा में पढ़ती थी. स्टारडस्ट वालों ने मुझे डेमी मूर की तस्वीर दिखाई, जो मुझे अश्लील नहीं लगी. मैंने एक बार कहा भी था, 'मैं अभी भी कुंवारी हूं.' चूंकि मुझे सेक्स के बारे में कुछ नहीं पता था, इसलिए मुझे नग्नता के बारे में भी कुछ नहीं पता था. पिछले 23 सालों में मैंने कोई भी अश्लीलता नहीं देखी है.'
Image
Caption
ममता कुलकर्णी पर उन आरोपों को खारिज किया कि जिसमें कहा गया कि उन्होंने महामंडलेश्वर बनने के लिए किन्नर अखाड़े के प्रमुख को 10 करोड़ रुपये की मोटी रकम दी है. उन्होंने शो में कहा '10 करोड़ रुपये तो छोड़िए, मेरे पास 1 करोड़ रुपये भी नहीं हैं. मेरे बैंक खाते फ्रीज हो गए हैं. जब मुझे महामंडलेश्वर बनाया गया तब मुझे अपने गुरु को दक्षिणा देने के लिए किसी से 2 लाख रुपये उधार लेने पड़े.'
Image
Caption
फिल्मों में वापसी को लेकर शो में जब ममता से पूछा गया तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. ममता ने कहा 'अब मैं पूरी तरह से संन्यासी हूं. जैसे दूध को घी में बदल दिया जाता है तो वह अपना मूल स्वरूप वापस नहीं पा सकता, मैंने भी फिल्मों में वापसी नहीं करने का फैसला किया है. मैं 23 साल तक एक तपस्विनी की तरह रही हूं.'
Image
Caption
ममता ने अपनी फिल्म करण-अर्जुन को लेकर बात की. उन्होंने शाहरुख और सलमान को डांटने वाला किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि करण-अर्जुन फिल्म के कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश थे, एक दिन उन्होंने ममता को अपने कमरे में बुलाया. ममता ने कहा कि जब वो उनके कमरे की तरफ जा रही थीं, तो शाहरुख और सलमान उनके बगल से गुजर रहे थे. दोनों ही स्टार उनको देखकर मुस्कुराते हुए बगल से निकल गए, दोनों को देखकर ममता ने कहा 'मुझे चण्डी आ गई थी, लेकिन मैंने कुछ भी नहीं कहा.'