बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi)ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने दौर की कई मूवीज में बतौर लीड रोल काम किया है. जिसमें से एक मनमोहन देसाई (Manmohan Desai) के डायरेक्शन में बनी 1977 की एक्शन ड्रामा परवरिश (Parvarish) भी शामिल है. हाल ही में इंटरव्यू में शबाना आजमी ने एक किस्सा शेयर किया है, जब वह अपमानित महसूस कर रही थी और तब वह इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थीं. शबाना ने बताया कि परवरिश के सेट पर वह डांस मास्टर के कारण वह काफी परेशान हो गई थीं.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, फिल्मफेयर से बातचीत करते हुए शबाना ने परवरिश के सेट का एक किस्सा शेयर किया, जब उन्हें डांस मास्टर कमल ने सैकड़ों जूनियर कलाकारों के सामने बुलाया, क्योंकि वह डांस नहीं कर सकती थीं. एक्ट्रेस ने कहा, '' परवरिश के एक सीन में मैंने कमल मास्टर से कहा था कि मुझे डांस नहीं आता, प्लीज रिहर्सल करवा दो. उन्होंने कहा कि कुछ नहीं करना है, सिर्फ ताली बजाना है. मेरे दोनों हाथों में बंदूक थी, एक हवा में और दूसरी कमर पर. इससे पहले कि मैं समझ पाती कि मुझे अपना दाहिना पैर आगे रखना चाहिए या बायां, नीतू ने पहले ही दो परफेक्ट रिहर्सल कर ली थीं.
Image
Caption
उन्होंने आगे कहा, '' तो मैंने बहुत विनम्रता से कहा, '' यह मेरे लिए बहुत मुश्किल है मास्टर जी, आप जरा चेंज कर सकते हैं क्या? उन्होंने कहा, '' लाइट्स ऑप, लाइट्स ऑफ प्लीज. अब शबाना जी कमल मास्टर को बताएंगी कि किस तरह के स्टेप्स करने चाहिए. दिखाइए शबाना जी. वहां कम से कम 150 जूनियर आर्टिस्ट थे. उस दिन मनमोहन देसाई वहां नहीं थे. मैं बाहर चली गई, रोने लगी, नीचे गई और मेरी कार वहां नहीं थी. मैं सेट से अपने घर तक नंगे पैर चलने लगी. लोग सोच रहे होंगे कि मेरे साथ क्या गलत है. मैं अपनी पोशाक में रो रही थी.
Image
Caption
शबाना ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था. उन्होंने कहा, '' मैं अपने घर पहुंची और कहा कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करना है, मैं इन लोगों के साथ जुड़ना नहीं चाहती. मैं उनके साथ काम नहीं करना चाहती, मैं दिल खोलकर रोई. मन जी आए और कहा कि यह उनकी गलती कि वह उस दिन वहां नहीं थे. मैं कसम खाता हूं कि ऐसा दोबारा नहीं होगा. मैंने कहा कि मैं कल नहीं आऊंगी, देखते हैं. यहां तक कि हबीब नाडियाडवाला भी मुझे मनाने आए और मुझे इस बात को छोड़ देने के लिए कहा, लेकिन मैंने अपना मन बना लिया था कि मैं काम नहीं करने जा रही हूं.
Image
Caption
इसके बाद एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित ने शबाना आजमी को समझाया और उन्हें एहसास कराया कि वह लीड एक्ट्रेस हैं और उन्हें एक डांस कोरियोग्राफर के कारण फिल्म नहीं छोड़नी चाहिए. शबाना ने बताया, '' अगले दिन एक कार्यक्रम में नीतू ने मुझसे पूछा कि क्या हुआ और मैं क्यों गायब हो गई. मैंने उन्हें बताया कि उसने क्या किया और मैं अब फिल्मों में काम नहीं करने जा रही हूं. दुनिया के सभी लोगों में से सुलक्षणा पंडित वहां बैठी थीं. उन्होंने कहा क्यों? आप नायिका थीं, वे आपको जाने नहीं दे सकते. वह केवल एक कोरियोग्राफर है. वह आपसे इस तरह बात करने की हिम्मत कैसे कर सकता है और आप इसे कैसे स्वीकार कर सकती हैं? उसे बाहर निकालो, आपको इसके लिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की जरूरत नहीं है. मुझे लगा इतनी बड़ी, कल्पना कीजिए कि सुलक्षणा पंडित ने मेरी लाइफ में कितना अंतर ला दिया है.
Image
Caption
एक्ट्रेस परवरिश के सेट पर वापस चली गई और उसके बाद उन्होंने एक्टिंग शुरू की. एक्ट्रेस ने कहा, '' फिर मैं वापस गई और पूरे सेट पर एक सुपीरियर लुक दिया. मुझे नहीं पता कि यह कैसे करना है, आप मुझे मजबूर नहीं कर सकते. कमल अपनी लाइफ के आखिर तक मुझसे नफरत करता रहा. मैं भी उससे उतनी ही नफरत करती थी. यह फिल्मों में मेरे साथ हुई सबसे अपमानजनक बात थी. यह भयानक था.