2024 के खत्म होने के साथ ही, यह साल भारतीय सिनेमा के लिए मिला-जुला रहा है. इस साल तीनों खान से लेकर कई सुपरस्टार्स ऐसे रहे जिनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी.
Slide Photos
Image
Caption
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपने आलीशान बंगले 'मन्नत' के लिए जाने जाते हैं. हालाँकि, वह वर्तमान में पाली हिल में एक शानदार अपार्टमेंट में रह रहे हैं क्योंकि उनके घर का नवीनीकरण चल रहा है और इसके लिए वह हर महीने 24.15 लाख किराया देते हैं.
Image
Caption
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को 2022 में लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. फिल्म फ्लॉप रही जिससे एक्टर का दिल टूट गया था और वो ब्रेक पर चले गए. 2023 और 2024 में भी उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई.
Image
Caption
सलमान खान की सिकंदर ईद पर आने वाली है. खबरों की मानें तो एक्टर ने इस फिल्म के लिए भारी भरकम फीस ली है. रिपोर्ट्स में कहा गया कि फिल्म के लिए भाईजान ने 120-150 करोड़ वसूले हैं.
Image
Caption
आपको बता दें कि धूम का पहला पार्ट साल 2004 में आई थी, जिसमें आदित्य चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम लीड रोल में थे. फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. इसके बाद दूसरा पार्ट 2006 में रिलीज हुआ, जिसमें अभिषेक आदित्य के अलावा ऐश्वर्या और ऋतिक रोशन नजर आए. तीसरे पार्ट में कटरीना और आमिर खान दिखाई दिए थे. धूम के अभी तक सभी पार्ट्स जबरदस्त हिट रहे हैं. वहीं, धूम 3 ने दुनिया भर में 550 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद अब धूम 4 के 1000 करोड़ से ऊपर कलेक्शन करने की पूरी उम्मीद है.
Image
Caption
सनी देओल फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान भी होंगे. फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं. यह मूवी भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे पर आधारित है. जानकारी के मुताबिक यह जून 2025 में रिलीज होगी.
Image
Caption
आयुष्मान खुराना एक टैलेंटेड एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं. पहले उनका नाम आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) था. बाद में उन्होंने अपने नाम में एक एक्स्ट्रा N और सरनेम में R जोड़ा और उसके बाद उनका नाम आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) कर लिया. इसके बाद उन्हें इंडस्ट्री में खूब सफलता हासिल हुई.